हिना खान ने गाया सुशांत की फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वो सुशांत की फिल्म छिछोरे का सॉन्ग खैरियत गाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिना का ये वीडियो वायरल है. कई फैन क्लब पेजेस पर इसे शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत का जाना सभी की आंखें नम कर गया है. उनकी मौत की खबर से सभी टूट गए हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर रहा है. उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिख रहा है. अब एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक गाना गाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

हिना ने गाया सुशांत की फिल्म का सॉन्ग

वीडियो हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वो सुशांत की फिल्म छिछोरे का सॉन्ग खैरियत गाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिना का ये वीडियो वायरल है. कई फैन क्लब पेजेस पर इसे शेयर किया जा रहा है. सुशांत के जाने के बाद हिना इस तरह सॉन्ग गाना काफी इमोशनल कर देने वाला है.

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

सुशांत सिंह राजपूत की याद में अभिषेक कपूर 3400 परिवारों को खिलाएंगे खाना

बता दें कि 14 जून को सुशांत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार करने के बाद उनका परिवार 17 जून को पटना पहुंच गया.

Advertisement

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की. सुशांत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था, जहां उन्हें बहुत फेम मिला. उन्होंने काई पो चे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म पीके, केदारनाथ, राब्ता, छिछोरे जैसी फिल्मों में दिखे. उनकी अभी एक फिल्म रिलीज होनी बाकी है. इस फिल्म में संजना संघी अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का नाम है दिल बेचारा.

फैंस सुशांत की इस आखिरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement