Advertisement

एकता कपूर के शो नागिन 5 में दिखेंगी हिना खान? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

एकता कपूर ने एक वीड‍ियो में नागिन 5 के लिए एक्ट्रेसेज के सिलेक्शन को लेकर फैंस से सुझाव मांगा था. फैंस ने भी देरी ना करते हुए हिना खान को नागिन 5 में देखने की इच्छा जताई थी.

हिना खान हिना खान
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 4 के एंडिंग एपिसोड की घोषणा और नागिन 5 की तुरंत शुरू होने की खबर से एक्ट्रेस हिना खान भी चर्चा में आ गई हैं. एकता कपूर ने एक वीड‍ियो में नागिन 5 के लिए एक्ट्रेसेज के सिलेक्शन को लेकर फैंस से सुझाव मांगा था. फैंस ने भी देरी ना करते हुए हिना खान को नागिन 5 में देखने की इच्छा जताई थी.

Advertisement

इसकी कास्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और ऐसे में कई एक्ट्रेसेज के नाम भी सामने आ रहे हैं. शो में हिना खान का नाम शुरूआत से ही आ रहा था. इस मामले पर आजतक ने हिना से बातचीत की. शो का हिस्सा बनने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. आपको नागिन 5 के बारे में पूछना है तो आप एकता कपूर से पूछ लीजिए. मुझे नहीं पता अभी प्रोमो आया है उसे एंजॉय करिए. नागिन 5 की कास्ट‍िंग एकता कपूर ही बता पाएंगी'.

नागिन 5 में इन एक्ट्रेसेज के होने की भी चर्चा

हिना खान के अलावा एक्ट्रेस सुरभि चंदना का भी नाम सामने आया है. लेकिन अब सीरियल की कास्ट को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता लोगों के बीच पहले सीजन का बज वापस लाना चाहती हैं. इसलिए मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को नागिन में कास्ट करने के बारे में सोच रही हैं. वैसे आपको बता दें कि इनमें से किसी भी एक्ट्रेस के लिए अभी तक एकता की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

Advertisement

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

करिश्मा के बर्थ डे पर सोहा अली खान ने किया पोस्ट, जल्दी मिलने की जताई इच्छा

बात करें हिना खान की तो जल्द ही एक्ट्रेस डिजिटल फिल्म 'अनलॉक' में नजर आएंगी. यह फिल्म 27 जून को जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में हिना के साथ कुशाल टंडन नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement