Advertisement

ऐश्वर्या से प्रेरित होकर रितिक भी कर सकते हैं नेत्रदान..

रितिक रोशन का कहना है कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन के नेत्रदान एड को देखकर उनसे काफी प्रेरित हुए थे और तभी से इस बारे में सोच रहे हैं...

रितिक रोशन रितिक रोशन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' में रितिक एक नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं. एक बेवसाइट को इंटरव्यू देते हुए रितिक ने कहा कि फिल्म में रोहन के किरदार को निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. फिल्म में रिसर्च के दौरान कई नेत्रहीन लोगों से मिला. उनसे बात की. उनकी समस्याओं के बारे में बात की.

'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना

Advertisement

डेली भास्कर डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में नेत्रदान के सवाल पर रितिक ने कहा कि मैंने सालों पहले टीवी पर ऐश्वर्या के नेत्रदान एड को देखा था तभी मुझे इस बात का एहसास हुआ कि किसी को नेत्रदान करना कितना खूबसूरत हो सकता है. तब से मैं इस बारे में सोच रहा हूं.

स्वच्छ भारत के लिए रितिक ने भी उठाई झाड़ू

बता दें कि रितिक रोशन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 'काबिल' शाहरुख खान की 'रईस' के साथ रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement