Advertisement

आतंकी हमले के कुछ घंटे पहले बच्चों संग इस्तांबुल एयरपोर्ट पर थे रितिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए. हमले से कुछ देर पहले रितिक एयरपोर्ट पर ही थे और वहां निकलने के बाद ही हमला हो गया.

रितिक रोशन रितिक रोशन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन बाल-बाल बच गए. हमले से कुछ देर पहले रितिक एयरपोर्ट पर ही थे और वहां निकलने के बाद ही हमला हो गया. इस बात की जानकारी खुद रितिक ने ट्वीट करके दी.

रितिक ने ट्वीट कर बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर जिस समय तीन आत्मघाती हमले हुए उससे कुछ समय पहले वह उसी एयरपोर्ट पर थे. रितिक इस्तांबुल में छुट्टियां बिताने गए थे.

Advertisement

रितिक रोशन ने बताया कि कैसे वह इतने बड़े हमले से बाल-बाल बच गए. रितिक के मुताबिक उन्हें इस्तांबुल से भारत लौटने की फ्लाइट पकड़नी थी , लेकिन किन्ही कारणों से उनकी ये फ्लाइट छूट गई. अब वह एयरपोर्ट पर फंस गए क्योंकि अगली फ्लाइट अगले दिन की थी.

रितिक को जैसे ही हमले की जानकारी मिली उन्होंने ट्वीट करके घटना पर अपने दुख का इजहार किया. ट्वीट में उन्होंने आतंक के खिलाफ एकजुट होने की बात भी कही.

रितिक अपने बच्चों रेहान और रिधान के साथ स्पेन और अफ्रीका में छुट्टियां बिताने गए हुए थे. छुट्टियां बिताकर वह इस्तांबुल एयरपोर्ट से भारत के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement