Advertisement

तुर्की: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर डबल सुसाइड ब्लास्ट में 36 की मौत, ISIS पर शक

इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए धमाकों में 36 लोगों की मौत हो गई और 140 लोग घायल हो गए. तुर्की मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह आत्मघाती हमला है.

अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट
सुरभि गुप्ता
  • इस्तांबुल,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

तुर्की में इस्तांबुल का अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार को धमाकों से हिल गया. एयरपोर्ट पर दो आत्मघाती बम विस्फोट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 घायल हो गए. एयरपोर्ट में तीन हमलावर घुसे थे. इनमें से दो ने एंट्री गेट को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया.

भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हमला किया गया. तुर्की के जस्टिस मिनिस्टर ने बताया कि हमलावरों ने पहले सुरक्षाबलों पर एके-47 से हमला किया. तुर्की के प्रधानमंत्री ने इन हमलों के पीछे ISIS का हाथ होने का शक जताया है. साथ ही पूरी दुनिया से मिलकर आतंकवाद का सामना करने की अपील की है.

Advertisement

अब तक 38 लोगों के मौत की खबर
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हमले पांच पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के चेकप्वाइंट पर दो आत्मघाती धमाके किए गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने हमले को बताया अमानवीय
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर इस्तांबुल धमाकों की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री ने इसे आमनवीय बताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है.

कार पार्किंग एरिया से फायरिंग
एक चश्मदीद ने बताया कि गोलीबारी एयरपोर्ट के कार पार्किंग एरिया से की गई. घायलों को टैक्सी और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हुआ विस्फोट
तुर्की की सरकारी एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर मौजूद अपने परिवार के लोगों से संपर्क करें. अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि एंट्री टर्मिनल पर सुरक्षाकर्मियों को दो लोगों पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने विस्फोट कर दिया.

सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट को घेरा
धमाके की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट को घेर कर, लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. किसी भी हमलावर के पकड़े जाने की खबर नहीं मिली है.

जारी है बचाव कार्य
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. अभी तक किसी भी आतंकी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इसके पीछे ISIS का हाथ माना जा रहा है.

अमेरिका ने की हमले की कड़ी निंदा
अमेरिका ने तुर्की में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अतातुर्क एयरपोर्ट ब्रसेल्स एयरपोर्ट की तरह ही अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है, जो हमें एक सूत्र में बांधता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. अमेरिका ने कहा कि वह अपने सभी सहयोगियों संग तुर्की के साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement