Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गईं दो कश्मीरी लड़कियां रिहाई के बाद लापता!

बांग्लादेश से लौट रही दो कश्मीरी लड़कियों को शुक्रवार को दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. इन लड़कियों के पैरेंट्स का कहना है कि ये लड़कियां अभी तक घर नहीं पहुंची हैं.

लड़की के अभिभावकों ने प्रशासन से मांगी मदद लड़की के अभिभावकों ने प्रशासन से मांगी मदद
शुजा उल हक
  • श्रीनगर/नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

बांग्लादेश से लौट रही दो कश्मीरी लड़कियों को शुक्रवार को दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. इन लड़कियों के पैरेंट्स का कहना है कि ये लड़कियां अभी तक घर नहीं पहुंची हैं. इन पैरेंट्स से इनका कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. हालांकि, नई दिल्ली स्थि‍त हमारे संवाददाता का कहना है कि पुलिस के मुताबिक ये लड़कियां अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं.

Advertisement

बांग्लादेश से घर लौट रही थीं लड़कियां
इन लड़कियों में से एक के पिता बिलाल अहमद ने बताया कि बांग्लादेश से चार लड़कियां अपने घर लौट रही थीं, जिनमें से दो को पुलिस ने दिल्ली में हिरासत में ले लिया. ये लड़कियां बांग्लादेश में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इन लड़कियों में से एक के बैग पर 'बम' लिखा हुआ था, इस वजह से पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की.

अभिभावक ने मांगी मदद
बिलाल ने कहा, 'हमें श्रीनगर एयरपोर्ट से एक अधिकारी का फोन आया कि लड़कियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. हम घबराए हुए हैं. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली में उनके साथ क्या हुआ. हम सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने गए लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया.' लड़कियों के पैरेंट्स ने प्रशासन से मदद की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement