Advertisement

रितिक रोशन के वकील ने कहा, रितिक का कंगना से कोई संबंध नहीं

रितिक रोशन और कंगना रनोट मामले में रितिक रोशन के वकील ने कहा कंगना रनोट के साथ रितिक का कोई रिश्ता नहीं रहा है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

एक्टर रितिक रोशन और उनके वकीलों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि वह कंगना रनोट के साथ जारी विवादस्पद लड़ाई से पीछे हटने के विचार में हैं. रितिक के वकीलों का कहना है कि वह इसे साबित करके रहेंगे कि उनके मुवक्किल का एक्ट्रेस के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है.

रितिक रोशन के वकीलों ने बताया, 'तथ्यों को अधिकारियों के सामने पेश कर दिया गया है. हम यह साबित कर देंगे कि हमारे मुवक्किल रितिक का कंगना के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है. हमने जांच अधिकारियों को इस मामले में पुख्ता सबूत दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'हमें नोटिस भेजने वाले खेल में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम केवल सही तथ्यों को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही तथ्य सबके सामने होंगे. हम एक बात फिर याद दिलाना चाहते हैं कि यह मामला किसी पुरुष और स्त्री के बारे में नहीं, शक्तिशाली और कमजोर के बारे में नहीं, बल्कि सच और झूठ के बारे में है.'

Advertisement

रितिक के वकीलों का यह बयान कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी द्वारा गुरुवार शाम को जारी किए एक बयान की प्रतिक्रिया में आया है. सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा था, 'मेरी मुवक्किल कंगना ने रितिक पर आरोप लगाए हैं कि वह लगातार उनके सोशल साइट पर बने अकाउंट हैक कर रहे हैं. इस कारण उन्हें अपने पहले दो अकाउंट बंद करने पड़े थे. इन आरोपों के तहत नोटिस भी भेजे गए, जिनका रिति‍क ने जवाब नहीं दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement