Advertisement

कंगना की वजह से रितिक के हाथ से निकली फिल्म, नहीं करेंगे 'सुपर 30'

पिछले कुछ समय से रितिक रोशन की आनंद कुमार पर बनने वाली बायोपिक फिल्म करने की चर्चा थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि रितिक ने कंगना की वजह से फिल्म करने से मना कर दिया है.

कंगना रनौत, रितिक रोशन कंगना रनौत, रितिक रोशन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

रितिक रोशन विकास बहल की 'सुपर 30' से बायोपिक जॉनर में एंट्री करने वाले थे. आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत की तरह रितिक भी बायोपिक फिल्म के हीरो बनना चाहते थे. हाल ही में रितिक गणितज्ञ आनंद कुमार से भी मिले थे, जिससे उनके इस फिल्म को करने की उम्मीद बढ़ गई थी.

लेकिन मिड डे की रिपोर्ट की माने तो रितिक इस फिल्म से हट गए हैं और इसके पीछे कंगना रनौत को वजह बताया जा रहा है. दरअसल रितिक उस फिल्ममेकर (विकास बहल) के साथ काम नहीं करना चाहते, जिसने कंगना को उनकी करियर का सुपरहिट फिल्म (क्वीन) दी है. हालांकि कहीं-कहीं यह भी खबरें हैं कि रितिक को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसीलिए उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया है.

Advertisement

हाल ही में एक टॉक शो के दौरान कंगना ने कहा था कि रितिक ने साल 2014 में उनसे ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन उसी साल 'क्वीन' के हिट होने के बाद वो दोबारा उनकी जिंदगी में आ गए थे.

तो इस वजह से कंगना रनौत के बयानों पर चुप बैठे हैं रितिक रोशन!

लगता है यह बात रितिक को अच्छी नहीं लगी और इसीलिए उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए. हाल ही में जब रितिक से इस प्रोजक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अगर इतनी अच्छी कहानी दिखाने का मौका मिलता है तो यह बहुत अच्छा है. मेरे ख्याल से कैमरा बहुत अच्छा माध्यम है पॉवरफुल कहानियों को दिखाने का. मैं अभी भी उनके (आनंद कुमार) के साथ फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं. अभी यह ऑफिशियल नहीं है, लेकिन जब होगा मैं बता दूंगा.

Advertisement

रितिक रोशन पर फिर भड़कीं कंगना, बोलीं- मुझसे बदतमीजी के लिए माफी मांगे

फिल्म सुपर 30 पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो पटना में IIT के छात्रों के लिए सुपर 30 प्रोग्राम चलाते हैं. करीब एक महीने पहले आनंद कुमार, रितिक के घर पर रितिक और विकास बहल से भी मिले थे. उन्होंने अपने फेसबुत अकाउंट पर इस मीटिंग की तस्वीर पोस्ट की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement