Advertisement

रितिक बोले-मैं चुप रहता तो लोग कंगना की बात पर यकीन कर लेते

कंगना के बाद अब एक टीवी इंटरव्यू में रितिक रोशन ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि इस विवाद को पहले मैं खुद डील कर सकता था, लेकिन कंगना ने सार्वजन‍िक कर दिया. जानें रि‍त‍िक ने अपनी सफाई में और क्या कहा.

रितिक रोशन रितिक रोशन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

कंगना रनोट और रितिक रोशन का विवाद फिर अपने चरम पर पहुंच गया है. कंगना के बाद अब रितिक ने टीवी इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा है. रितिक ने इंटरव्यू के दौरान कुछ जरूरी सवालों के जवाब दि‍ए हैं.

अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे कंगना से कभी कोई रिश्ते नहीं रहे. मुझे जब उनके ईमेल मिल रहे थे, तब मैंने इस बारे में सबसे शिकायत की. मैंने उनके मेल तक नहीं पढ़े  मैंने इससे निपटने के लिए लीगल तरीका अपनाया और अपने वकील की मदद से कंगना को लीगल नोटिस भेजा. यहां तक के उनके पैरेंट्स को भी. मुझे लगा इससे कोई समाधान निकलेगा, लेकिन इसे मेरी धमकी समझ लिया गया.

Advertisement

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

'मैं झगड़ा करने वालों में से नहीं हूं. मैंने लाइफ में कभी लड़ाई नहीं की. किसी पुरुष से न महिला से. यहां तक कि मेरे तलाक के मामले में भी कोई झगड़ा नहीं था. मैं जानता हूं कि जो मैं कर रहा हूं वह कोई अच्छी बात नहीं है. यहां बैठकर अपने कैरेक्टर के बारे में बयान देना कोई सम्मान की बात नहीं है. लेकिन मुझे अब सच सामने लाना होगा. मैं डरा हुआ था कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जाएगा. यदि मैं मजबूती के साथ पेश होता हूं तो मुझे एग्रेसिव कहा जाएगा और इमोनशनल होऊंगा को कमजोर कहा जा सकता हूं.

पहले मैं इस मामले को अपने लेवल पर सॉल्व करना चाहता था. मैं इसे डील कर सकता था, लेकिन जब कंगना ने 'माय एक्स सिली' वाला बयान दिया, तब ये मामला सार्वजनिक हो गया. यदि मैं चुप रहता तो लोग कंगना की बात पर यकीन कर लेते कि मेरा उनके साथ कोई रिलेशन रहा है. इसलिए मुझे इस बारे में बोलना पड़ा.

Advertisement

उस पार्टी में सैकड़ों लोग और थे

रंगोली द्वारा पोस्ट की गई कंगना और रितिक की इंटीमेट तस्वीर पर भी रितिक ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, इस पार्टी में सैकड़ों लोग और थे. हम सब एंजॉय कर रहे थे. इसमें सुजैन, डिनो मोरिया आदि सभी मस्ती के मूड में थे और हम फोटो शूट करा रहे थे. मेरे दोस्तों ने अगले दिन इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन इसी फोटो को क्रॉप कर प्रचारित किया गया.

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

जब रितिक से पूछा गया कि उन्हें एक दिन में 15 से 20 मेल मिल रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. रितिक ने कहा, मैंने अपनी साइबर टीम की मदद ली थी. इसके बाद मैंने इसकी पुलिस में शिकायत की. लोगों से सलाह ली. पहले मुझे लगा कि कोई किसी अन्य को इन मेल को भेजना चाहता है. दरअसल, इन मेल को गलत आईडी पर भेजा जा रहा था. बाद में इसे मेरी सही इमेल आईडी पर भेजा गया.

गर्व है कि कंगना बेहद प्रोफेशनल थी

जब रितिक से कंगना के एक मेल के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने रितिक को अपना क्लोज फ्रेंड बताया है तो जवाब में रितिक ने कहा, 'हम अच्छे दोस्त नहीं हुए थे. मैंने उन्हें बेहद प्रोफेशनल पाया था. न सिर्फ काइट्स में, बल्क‍ि क्र‍िष में भी. मुझे उनकी इस बात पर गर्व है. ये मैं पहले भी कह चुका हूं. उन्होंने मेरी फिल्मों में अहम योगदान दिया है. कंगना भी मेरे बारे में यह कह चुकी हैं कि वे मेरी एक फिल्म देखकर मुझसे बेहद प्रभावित थीं. मैंने इसे कॉम्प‍िलीमेंट के तौर पर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement