Advertisement

यामी गौतम के बर्थडे पर रितिक ने ट्वीट कर की सुपरहीरो फिल्म में काम करने की पेशकश

यामी गौतम के बर्थडे पर रितिक रोशन ने यामी को ट्वीट कर अगली सुपरहीरो फिल्म में साथ काम करने की पेशकश की है. इसका यह मतलब निकाला जा रहा है कि यामी 'कृष 4' में नजर आ सकती हैं.

यामी गौतम यामी गौतम
BHASHA
  • मुंबई,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन ने एक्ट्रेस यामी गौतम के 28वें जन्मदिन पर अनोखे ढंग से शुभकामनाएं दीं. रितिक की आने वाली फिल्म 'काबिल' में यामी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को दिखेगी. रितिक ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यामी से ये भी पूछा कि क्या वो एक फिल्म में उनके साथ 'सुपरहीरो' का रोल निभाना चाहेंगी.

इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रितिक ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 4' में यामी को कास्ट किए जाने का संकेत दिया है. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर 'सुपरहीरो' किरदार के लिए कृष को ही जाना जाता है.

Advertisement

रितिक ने ट्विटर पर यामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रितिक ने ट्वीट किया- 'हैप्पी बर्थडे यामी गौतम. आज और आगे भी खूब चमको. दुआ है कि आपकी आंखों की चमक कभी खत्म ना हो. आने वाली फिल्म में आओ सुपरहीरो बनते हैं! लव.'

 

रितिक के ट्वीट का जवाब देते हुए यामी ने लिखा, 'ये सबसे अद्भुत बर्थडे विश है!!! रितिक आपका बहुत बहुत शुक्रिया...और हां, ये होना (साथ सुपरहीरो बनना) चाहिए.'

बता दें कि 'काबिल' में यामी और रितिक की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है. इस फिल्म के निर्माता पिता राकेश रोशन हैं. ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. इसी तारीख को शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement