Advertisement

IIFA: श्रीदेवी की याद में रोए बोनी, अर्जुन कपूर की आंखें हुईं नम

IIFA अवॉर्ड्स 2018 के मंच पर श्रीदेवी को याद कर भावुक हुए बोनी कपूर. इस दौरान अर्जुन कपूर की आंखें भी नम थीं.

अर्जुन कपूर, बोनी कपूर अर्जुन कपूर, बोनी कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बीते रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 का टीवी पर धमाकेदार आगाज हुआ. सितारों से सजी महफिल में एक ऐसा स्पेशल मूमेंट आया जब स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं. ये मौका था जब दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को सम्मान दिया गया. अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर अनिल कपूर आए, उन्होंने कहा कि ''श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं.''

Advertisement

स्टेज पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर के साथ पहुंचे. इस दौरान बोनी काफी भावुक दिखे. वे रोने लगे. वहां मौजूद सभी सेलेब्स की आंखों में पानी था. अनिल कपूर भाई बोनी के गले लगकर रोए और उन्हें श्रीदेवी का अवॉर्ड दिया.

धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच

बोनी ने मंच से कहा, ''मैं इस पल काफी भावुक हो रहा हूं. अपनी जिंदगी के हर पल, हर सेकंड मैं अभी भी फील करता हूं कि वो मेरे आसपास ही हैं. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. मैं सभी से कहूंगा कि आप मेरी बेटी जाह्नवी, अर्जुन कपूर की बहन को भी श्रीदेवी की तरह प्यार दें.''

 धड़क की कमाई में 50% उछाल, कुल आंकड़ा 60 करोड़ के करीब

इस दौरान मंच पर अमर सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने भी श्रीदेवी को याद करते हुए 2 शब्द रहे. मंच पर अर्जुन कपूर भी रोते हुए दिखे. उनकी आंखें नम थीं. बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर अपने परिवार के काफी करीब आ गए हैं. उनके जाह्नवी-खुशी से रिश्ते बेहतर हो गए हैं. वे बहन अंशुला की ही तरह जाह्ववी-खुशी का ख्याल रखते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement