Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 स्थगित, सलमान और भूमि करने वाले थे शिरकत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में दर्शकों को कई बड़ी हस्तियों के विचार सुनने का मौका मिलने वाला था. इस खास इवेंट में फिल्म जगत से सलमान खान, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर जैसी बड़ी शख्सियत शामिल होने वाली थीं. लेकिन इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की कई दिग्गज हस्तियों को शामिल होना था.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

हर साल फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां आगे आती हैं और भारत के सबसे प्रतिष्ठित विचार नेतृत्व मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पर अपने विचारों को व्यक्त करती हैं. इस साल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आने वाली बॉलीवुड हस्तियों में सलमान खान, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, वीर दास, जावेद अख्तर और शुभा मुद्गल का नाम शामिल था. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 के 19वें संस्करण का आगाज 13 मार्च से होना था. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का 19वां संस्करण नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में 13 और 14 मार्च को आयोजित किया जाना था. लेकिन अब इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने यात्रा को लेकर कई एजवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि जबतक बहुत जरूरी न हो तबतक यात्रा को टाल दें. ऐसे में कई देसी और विदेशी मेहमान इस कॉन्क्लेव में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसे देखते हुए कॉन्क्लेव को स्थगित कर दिया गया है.

किन अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर सलमान खान अपने 3 दशक लंबे सफर के बारे में बात करने वाले थे जो उन्होंने बतौर सुपरस्टार बिताया है. मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान खुराना बताने वाले थे कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की एक लकीर को कैसे काटा और लीक से हटकर फिल्मों का चयन किया. बतौर एक्टर आयुष्मान खुराना कंफर्ट जोन से बाहर आए और फिल्म के द्वारा खुद को साबित किया. वहीं, भूमि पेडनेकर, जावेद अख्तर और शुभा मुद्गल दुनिया के अहम मुद्दों, जलवायु परिवर्तन पर बात करने वाले थे.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 का 13 मार्च से आगाज, कई नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

इसके अलावा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में कई अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल होनी थीं, जिसमें प्रौद्योगिकी और व्यवधान, राजनीति और प्रचार, अर्थव्यवस्था और पहचान, डेमोक्रेसी एंड डिसेंट, फ्यूचर और फ्रीडम, व्यंग्य और निगरानी जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग एक साथ आने वाले थे और अपनी चुनौतियां, विचार देश के साथ साझा करने वाले थे.

ट्रेड वॉर, ड्रोन अटैक, जंगलों में आग, दुनिया में युद्ध का खतरा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर देश की मशहूर हस्तियों के विचार इस कॉन्क्लेव में सुनने को मिलने वाले थे. इन समस्याओं से निपटने के लिए भारत और दुनिया को नई सोच की जरूरत है. ऐसे में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में इन प्रमुख मुद्दों पर टॉप राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, अभिनेता और स्पोर्ट्स स्टार की राय जानने का मौका मिलने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement