
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में ही कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो ऋतिक रोशन को अपना क्रश बता चुकी हैं. हाल ही में टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी बताया है कि ऋतिक रोशन उनके बचपन के क्रश हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सवाल-जवाब के एक सेशन के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
एक फैन ने स्मृति से उनके क्रश के बारे में पूछा. स्मृति ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बचपन से ही ऋतिक उनके क्रश रहे हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्मृति ऋतिक को लेकर इंप्रेस नजर आई हैं. इससे पहले वे अपने एक इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं कि वे सुपरस्टार एक्टर से कई चीजों को लेकर प्रेरणा लेती हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी कहा था कि उन्हें ऋतिक काफी हॉट लगते हैं. कृति से पहले कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, तारा सुतारिया और मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस भी ऋतिक के बारे में काफी पॉजिटिव राय रख चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा के साथ काम कर सकते हैं ऋतिक
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म वॉर पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई थी. इससे पहले वे फिल्म सुपर 30 में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. हालांकि बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले ऋतिक रोशन ने अभी तक अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वे सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि इसे फराह खान डायरेक्ट करेंगी.