Advertisement

'इंदु सरकार' का ट्रेलर रिलीज, नील नितिन का अंदाज दिखा दमदार

फिल्म 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा...

फिल्म 'इंदु सरकार' का पोस्टर  फिल्म 'इंदु सरकार' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में 1975 में लगे आपातकाल को बखूबी दिखाया गया है.

हाल ही में इस फिल्म के हीरो नील नितिन मुकेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पोस्टर को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'पेश है 'इंदु सरकार' के किरदारों का लुक, आज आएगा फिल्म का ट्रेलर.'

Advertisement

मधुर भंडारकर की यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है. इसमें सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी के रोल में नजर आएंगी. नील नितिन मुकेश इसमें संजय गांधी का रोल निभाएंगे.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 3 जनवरी को मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग शुरू की थी. एक्टर का मानना है कि इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता है.

नील ने कुछ दिन पहले फिल्म 'इंदु सरकार' में अपनी संजय गांधी के लुक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. नील ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'और 'इंदु सरकार' की शूटिंग पूरी...मधुर भंडारकर के साथ शूटिंग का आखिरी दिन शानदार रहा. मूल रूप से उस्ताद अजीज नाजा द्वारा गाए और अब उनके बेटे मुजतबा अजीज नाजा द्वारा गाए और अनु मलिक द्वारा फिर से तैयार किए गीत 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.'

Advertisement

मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 'पेज थ्री', 'फैशन', 'चांदनी बार', 'हीरोइन', 'कॉरपोरेट', 'कलैंडर गर्ल' जैसी फिल्में दी हैं. एक बार फिर से वह दर्शकों के लिए 'इंदु सरकार' लेकर आ रहे हैं, जो कि देश की सबसे बड़ी घटना से जुड़ी हुई है.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement