Advertisement

बॉबी देओल के करियर को हुए 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं

आजतक ने की बॉबी और उनकी फिल्म की टीम से खास मुलाकात. इस दौरान बॉबी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और साथ में अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी बातें कीं.

बॉबी देओल बॉबी देओल
अमित त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

फिल्म बरसात से अपना करियर शुरू करने वाले बॉबी देओल ने अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं. वो भले ही 50 के हो गए हों मगर अभी भी उनका अंदाज किसी युवा से कम नहीं है. गुप्त, सोल्जर, बिच्छू, रेस, अजनबी जैसी फिल्में उनकी यादगार हैं. एक लम्बे अरसे के बाद वो एक संजीदा किरदार निभा रहे हैं. फिल्म क्लास ऑफ 83 में जहां उनके साथ 5 न्यूकमर्स हैं और कोई एक्ट्रेस नहीं है. आजतक ने की बॉबी और उनकी फिल्म की टीम से खास मुलाकात.

Advertisement

21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था. अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है तो वहीं फिल्म में IPS ऑफिसर का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल भी फिल्म में अपनी एक्टिंग को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. इसी के साथ बॉबी की वेब सीरीज आश्रम भी रिलीज को तैयार है.

बॉबी देओल ने कहा कि फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ में निभाए अपने किरदार से मैं काफी खुश हूं और मुझे अपने फिल्मी करियर के लिए ऐसे ही किरदार की जरुरत थी. आजतक के साथ बात करते हुए बॉबी देओल ने फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात की और हमें बताया कि आखिर क्यों ये किरदार उनके फिल्मी करियर के लिए इतना जरुरी था.

Advertisement

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

सवाल - बॉबी इस फिल्म में आपको नए टैलेंट के साथ काम करने का मौका मिला तो कैसा रहा आपका ये एक्सपीरियंस?

बॉबी देओल – हितेश, समीर और भूपेन्द्र वाकई बहुत टैलेंटेड लड़के हैं, मुझे काफी खुशी है कि मुझे ऐसे अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला. भले ही ये नए कलाकार हैं लेकिन जब मैंने इनके साथ काम किया तो मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ क्योंकि इनका काम देख कर लगता है कि इन्हे एक्टिंग का काफी अनुभव है. इस फिल्म के लिए उन्होंने मेहनत भी काफी की है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये फिल्म किसी एक कैरेक्टर पर आधारित नहीं हो सकती थी ये सभी किरदारों पर बेस्ड है.

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

सवाल – 1998 में आप सोल्जर बने थे 2020 में ये सोल्जर का किरदार कितना अलग है?

बॉबी देओल – ये एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो गलत सिस्टम से लड़ना चाहता है. इसलिए उसने अपनी फैमिली को लोगों की नजरों से दूर रखा है ताकि वो अपनी सिटी के लोगों की मदद कर सके. मैं बहुत खुश था जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे अपने फिल्मी करियर के लिए इसी तरह के कैरेक्टर की जरुरत थी.

Advertisement

सवाल – आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं जब आप अपने करियर में पीछे मुड़कर देखते हैं तो कैसा महसूस करते हैं?

बॉबी देओल- मैं हमेशा अपने फैन्स का शुक्रगुजार रहूंगा, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. शायद ये उनका प्यार ही है जिसकी वजह से मैं अभी भी इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. मैं तो अभी भी सोते-जागते यही सपने देखता हूं कि मैं ऐसे ही हमेशा काम करता रहूं. मुझे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी काम को लेकर मेरे अंदर वैसे ही एक्साइटमेंट रहती है जैसे करियर के शुरुआती दौर में रहती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement