Advertisement

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

रिया ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि किस तरह इस फिल्म की शूटिंग के बाद उनके भीतर कई बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा, प्यार के बारे में मेरी परिभाषा अलग थी लेकिन इस फिल्म के बाद मुझमें बहुत से बदलाव आए हैं.

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उन पर लगे आरोप न तो अभी तक साबित हुए हैं और ना ही अब तक वह शक के घेरे से बाहर हैं. ईडी और सीबीआई रिया पर लगे आरोपों की जांच कर रही हैं लेकिन इस बीच रिया के करियर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. फिल्ममेकर लोम हर्ष ने तो यहां तक कह दिया कि उनका करियर अब नहीं बचा है.

Advertisement

रिया पर लगे आरोपों की जांच के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती अपनी फिल्म जलेबी का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के लीड हीरो और महेश भट्ट उनके साथ हैं. लेकिन जो चीज इस वीडियो में खटकती है वो ये है कि महेश भट्ट रिया को बहुत अजीब ढंग से पकड़े हुए हैं.

रिया ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि किस तरह इस फिल्म की शूटिंग के बाद उनके भीतर कई बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा, "प्यार के बारे में मेरी परिभाषा अलग थी लेकिन इस फिल्म के बाद मुझमें बहुत से बदलाव आए हैं." उन्होंने कहा कि पहले उनके लिए प्यार वो था जो बाकी सबके लिए होता है जैसे डेट पर जाना, वो रोमांटिक चीजें करना और ये सब करके फिर इससे थक जाना."

Advertisement

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

बदल गया इश्क के प्रति नजरिया

"फिर वो पड़ाव आता है जिसमें आप एक डेढ़ साल बात एक दूसरे को मार डालना चाहते हो या बदल देना चाहते हो." रिया ने कहा, "लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं इसे बहुत अलग तरह से देखती हूं. मुझे लगता है कि मेरा प्यार को लेकर बिलकुल अलग दृष्टिकोण है. ये ज्यादा इवॉल्व, ज्यादा डीप, ज्यादा रियल और ज्यादा रॉ है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement