Advertisement

बेयर ग्रिल्स के सर्वाइवल शो Into The Wild में रजनीकांत एपिसोड ने रचा इतिहास

एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्कवरी नेटवर्क के 12 अलग-अलग डिस्कवरी चैनल्स में से इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स रजनीकांत एपिसोड को इस साल के टीवी शोज जॉनर में सबसे अध‍िक रेट‍िंग मिली है.

रजनीकांत-बेयर ग्रिल्स रजनीकांत-बेयर ग्रिल्स
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

हाल ही में डिस्कवरी चैनल पर इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स शो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए. श‍िवाजी स्टाइल में एंट्री और स्पोर्टी अंदाज में लोगों को रजनीकांत काफी पसंद आए. खबर है कि रजनीकांत वाले इस एपिसोड को इस साल के टीवी शो जॉनर में सबसे ज्यादा रेट‍िंग मिली है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्कवरी नेटवर्क के 12 अलग-अलग डिस्कवरी चैनल्स में से इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स रजनीकांत एपिसोड को इस साल के टीवी शोज जॉनर में सबसे अध‍िक रेट‍िंग मिली है. इसके अलावा इस जॉनर के इतिहास में सेकेंड हाईएस्ट रेटिंग मिली है. इस एपिसोड को 4 मिलियन यानि लगभग 40 लाख इंप्रेशंस मिले हैं.

Advertisement

ईरान में फंसा मंदाना करीमी का परिवार, बोलीं- टेस्ट नहीं हो रहे, सरकार गैरजिम्मेदार

23 मार्च को हुए शो के प्रीमियर ने एक करोड़ से भी अध‍िक लोगों तक पहुंच बनाई जो कि पिछले चार हफ्तों के टीवी रीच से 86 प्रतिशत ज्यादा है. इस एपिसोड के प्रीमियर ने डिस्कवरी नेटवर्क को इनफोटेनमेंट जॉनर में 89 प्रतिशत का मुनाफा दिलाया. पिछले चार हफ्तों के मुकाबले स्लॉट व्यूअरश‍िप पांच गुना अध‍िक था.

यश-रूही ने उड़ाया करण के फैशन सेंस का मजाक, ये था रणवीर-अनुष्का-अर्जुन का रिएक्शन

शो ने सोशल मीडिया पर पहले ही काफी बज बना रखा था. रजनीकांत के फैंस ट्व‍िटर पर थलाईवा के नाम से ट्रेंड चला रहे थे. बता दें इस एपिसोड की शूट‍िंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement