Advertisement

सोशल मीडिया पर बकवास करने वालों को थप्पड़ पड़ना चाहिए: इकबाल खान

इकबाल खान ने कहा कि मैंने सुशांत को लेकर जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उसपर मुझे लोगों का बहुत ही मिक्स रिएक्शन मिला था और मैं बहुत ही सेंसिटिव इंसान हूं. अगर मुझे दिखा कि किसी ने मेरे पोस्ट पर गालियों से भरा कमेंट किया तो मैं वो सहन नहीं कर पाता हूं.

इकबाल खान इकबाल खान
पूजा त्रिवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

टीवी के मशहूर एक्टर इकबाल खान अपने एक ट्वीट के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. इस ट्वीट पर उन्हें कई मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं. इकबाल खान ने आजतक से खास बातचीत में बताया 'मैंने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उसपर मुझे लोगों का बहुत ही मिक्स रिएक्शन मिला था और मैं बहुत ही सेंसिटिव इंसान हूं. अगर मुझे दिखा कि किसी ने मेरे पोस्ट पर गालियों से भरा कमेंट किया तो मैं वो सहन नहीं कर पाता हूं. जो लोग मुझे जानते नहीं है और मेरी बातों से सहमत नहीं होकर कुछ भी उल-जुलूल कमेंट करते हैं उससे मुझे बुरा लगता है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों को पावर दी है कि वो अपने कमेंट्स के जरिए कुछ भी कह सकते हैं और कई बार तो लोग ऐसी चीजें बोल जाते हैं जिसके लिए उन्हें थप्पड़ पड़ना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर इन लोगों का कुछ नहीं होता है और वे भद्दे कमेंट्स करके भी निकल जाते है.'

बता दें कि इकबाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब जिंदा था तब तो सर आंखों पर बिठाया नहीं, मरने के बाद सब ने स्टार बना दिया, सोनचिरैया कितने लोग देखने गए थे? डबल स्टैण्डर्ड पब्लिक, हट, भाग नाटक करने वाले कीबोर्ड वॉरियर्स.

खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इकबाल की बात से सहमत नजर आए थे वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और भद्दे कमेंट्स किए. गौरतलब है कि इकबाल खान हाल ही में वेब सीरीज रात्रि के यात्री में दिखाई देंगे. ये शो 5 कहानियों पर आधारित है जो रेड लाइट एरिया पर बेस्ड है. इस शो को प्रोड्यूस और डायरेक्ट अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement