Advertisement

13 रियलिटी शो जज कर चुके हैं हिमेश, बताया आज के दौर में ब्रेक मिलना आसान या मुश्किल

सिंगर हिमेश रेशमिया 13 साल की उम्र से काम कर रहे हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. वो 13 रियलिटी शोज भी जज कर चुके हैं. लेकिन हिमेश रेशमिया का मानना है कि आज के जमाने में ब्रेक तो आसानी से मिल जाता है पर सर्वाइव करना बेहद मुश्किल होता है. 

हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

सिंगर हिमेश रेशमिया 13 साल की उम्र से काम कर रहे हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. वो 13 रियलिटी शोज भी जज कर चुके हैं. लेकिन हिमेश रेशमिया का मानना है कि आज के जमाने में ब्रेक तो आसानी से मिल जाता है पर सर्वाइव करना बेहद मुश्किल होता है.  

हिमेश ने कहा- आज के जमाने में ब्रेक मिलना कहीं ना कहीं आसान हो गया है. लेकिन प्रॉब्लम ये है कि आप सस्टेन कैसे करेंगे. ब्रेक तो मिल जाता है लेकिन सस्टेन करना मुश्किल है. पहले ऐसा नहीं था. पहले ब्रेक आसानी से नहीं मिलता था लेकिन लोग सस्टेन करते थे. इसके लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है. 1, 2 दो गाने को हिट हो जाते हैं लेकिन आगे उसे बरकार कैसे रखा जाए.

Advertisement

आज के दौर में बड़े स्टार साल में 1 से 2 फिल्में क्यों करते हैं?

इसके अलावा हिमेश ने कहा- 'मेरे लिए ये था कि एक टाइम था जब मुझे अपने को प्रूव करना था तो मैंने करीबन 300-400 गाने एक साथ किए. फिर एक वक्त आया मैंने एक्सक्लूसिव गाने दिए. क्योंकि मैं अगर एक्सक्लूसिव नहीं हूं तो बाहर हो जाऊंगा. आज बड़े से बड़ा स्टार जो पहला साल में 10 फिल्में करते थे अब 1 से 2 फिल्में करते हैं. क्योंकि एक्सूलिसव होना जरूरी है.'

आगे हिमेश ने कहा- सौभाग्य से पिछले 7-8 सालों में मैंने काम कम किया है लेकिन जो भी किया सभी बड़े हिट हैं. अगर उम्मीदें ज्यादा हैं तो आपको उसी तरह से पेश आना पड़ता है. मैं एक गाने के लिए 500 लोगों से अप्रूव करवाता हूं.

Advertisement

बता दें कि सिंगर हिमेश ने माइंडरॉक्स के What it takes to be a successful Musician सेशन में शिरकत की. मीनाक्षी कंडवाल ने इस सेशन को मॉडरेट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement