Advertisement

'दंगल', 'रईस' पर भारी 'कुंग फू योगा', कमाई सुनकर हैरान रह जाएंगे आप...

जैकी चेन और सोनू सूद की फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्‍मों को पानी पिला दिया है. रिलीज के कुछ ही हफ्तों में इसने इतनी कमाई कर ली है, जितनी भारतीय फिल्‍में एक साल चलने पर भी नहीं कर पातीं...

कुंग फू योगा कुंग फू योगा
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

चाइनीज सुपरस्‍टार जैकी चेन और बॉलवुड एक्‍टर सोनू सूद की फिल्‍म 'कुंग फू योगा' ने कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. चाइना फिल्‍म न्‍यूज के अनुसार फिल्‍म ने चाइनीज बॉक्‍स ऑॅफिस पर 5 फरवरी तक 943 करोड़ कमा लिए हैं.

फिल्म 'कुंग फू योगा' फरवरी में होगी रिलीज

ये फिल्‍म चीन में 28 जनवरी को ही रिलीज हो गई थी. जबकि भारत में ये 3 फरवरी को रिलीज हुई है.

Advertisement

Movie Review: एक्शन मसाला है जैकी चैन की 'कुंग फू योगा'

इस फिल्‍म में जैकी चेन के साथ बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी भी हैं. ये एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसे स्टैनले टोंग ने निर्देशित किया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement