Advertisement

जग्गा जासूस ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, दो दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है. जानें, फिल्म ने पहले दो दिन कितने की कमाई की.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद फिल्म 'जग्गा जासूस' ने शनिवार को थोड़ी रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने दूसरे दिन 11.53 करोड़ रुपये की कमाई की.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 20.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

यह कहानी 'जग्गा' (रणबीर कपूर ) की है जो मणिपुर में एक छोटे से अस्पताल में मिलता है और वहीं उसकी परवरिश होती है. जग्गा बोलते हुए हकलाता है लेकिन उसके पिता जग्गा से कहते हैं कि अगर वह गाते हुए बोले तो वह पूरी बातें सही ढंग से बोल पाएगा. स्कूल के दौरान इंग्लिश टीचर की मौत की गुत्थी जग्गा सुलझाता है, फिर कुछ ऐसा होता है कि जग्गा के पिता उसे छोड़कर चले जाते हैं और फिर वह बोर्डिंग स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी करता है.

Advertisement

Movie Review: रणबीर का अंदाज अलग लेकिन स्लो है 'जग्गा की जासूसी'

जग्गा के हर जन्मदिन पर उसके पिता उसके लिए एक वीडियो टेप भेजा करते हैं. जग्गा को अपने पिता की तलाश हमेशा से रहती है उसके बाद कहानी में जर्नलिस्ट श्रुति सेन गुप्ता( कटरीना कैफ) की एंट्री होती है, श्रुति का भी एक खास मिशन होता है. जग्गा की मुलाकात श्रुति से होती है और श्रुति के साथ मिलकर जग्गा अपने पिता की खोज में जुटा रहता है.

रणबीर कपूर ने अपनी हथेली पर बनाई ये किसकी PHOTO: दीपिका या कटरीना

फिल्म को रणबीर कपूर ने प्रोड्यूस किया है. ब्रेकअप के बाद ये रणबीर और कटरीना की पहली और अंतिम फिल्म है. दोनों ने ही कहा है कि अब दोनों साथ में कभी फिल्म नहीं करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement