Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'जय गंगाजल' ने पहले दिन कमाए 5.5 करोड़ रुपये

प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जय गंगाजल' ने देशभर में रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' ने भारत में रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.

यह फिल्म 2003 में आई 'गंगाजल' का सीक्वल है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा मानव कौल, राहुल भट्ट भी अहम भूमिका में हैं. प्रकाश झा खुद भी फिल्म में अहम किरदार अदा कर रहे हैं. प्रकाश झा ने गुरुवार को आईपीएस अधिकारियों के लिए फिल्म 'जय गंगाजल' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. फिल्म में प्रियंका मुख्य किरदार में हैं, जो आईपीएस पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. फिल्म को प्रकाश झा प्रोडक्शंस और प्ले एंटरटेंमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई 'जय गंगाजल' का 18 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म के प्रमोशन के बारे में फिल्म निर्माताओं ने खुलासा किया कि फिल्म के प्रमोशन और ऐड में सात करोड़ रुपये का खर्चा आया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement