Advertisement

हमारी बहू सिल्क फेम जान खान का बिग बॉस को हां या ना? बताया

इन दिनों जान खान अपनी पेमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरियल "हमारी बहू सिल्क" की टीम की पेमेंट पिछले एक साल से अटकी हुई है.

जान खान जान खान
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

एक तरफ जहाँ सीरियल्स की शूटिंग की शुरुआत हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ सबका चहेता रियलिटी शो बिग बॉस 14 भी आने की तैयारी में जुट गया है. बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों की लिस्ट बननी शुरू हो गई है. खबरें आ रही हैं कि सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' में प्रमुख किरदार निभाने वाले 'जान खान' बिग बॉस 14 के घर में नज़र आ सकते हैं.

Advertisement

इस खबर की पुष्टि के लिए जब आज तक ने जान खान से बात की तो जान खान ने कहा कि," "नहीं-नहीं अभी तो ऐसा कुछ भी नहीं है, पता नहीं ये न्यूज़ कहाँ से आउट हो गई. अब देखते हैं ये तो बाद की बात है, अभी तो बस जो हमारे पैसे अटके हैं वो निकल आएं. हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है."

जान खान ने भले ही जवाब में हाँ ना कहा हो लेकिन उन्होंने नकारा भी नहीं है. वैसे बता दें की इन दिनों जान खान अपनी पेमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. सीरियल "हमारी बहू सिल्क" की टीम की पेमेंट पिछले एक साल से अटकी हुई है. प्रोडूसर से अपना और पूरी कास्ट एंड क्रू का पैसा निकलवाने के लिए उन्होंने एक जंग छेड़ी है. उन्होंने तो ये भी बताया है की उनके प्रोड्यूसर्स सिर्फ उन्हें पेमेंट देकर चुप बैठने के लिए कह रहे हैं पर जान खान ने अपने साथ-साथ अपनी पूरी कास्ट और क्रू की परवाह करते हुए पेमेंट लेने से इंकार कर दिया.

Advertisement

उनका कहना है की पेमेंट हो तो पूरी टीम की हो क्योंकि सीरियल को बनाने में मेहनत सबकी लगी है. अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो भी रिलीज हुआ था जहां वो हमारी बहू सिल्क के प्रोडूसर पर भड़कते हुए नज़र आए. जिसमें उन्होंने बताया की पिछले 9 महीनों से इनके प्रोडूसर पूरे कास्ट एंड क्रू की पेमेंट को टाल रहे हैं.

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट

अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा

पिछले दो महीने से कर रहे वादा पर नहीं मिली पेमेंट

जान खान ने कहा कि ," पिछले दो महीने से ये लोग यही बोल रहे हैं की पेमेंट कर रहे हैं. एक हफ्ता-एक हफ्ता करके दो महीने निकल गए और आज ही उन्होंने बोला की सोमवार को ज़ी टीवी के साथ उनकी मीटिंग है, उसी दिन सबकी पेमेंट क्लियर हो जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अब सब मिलकर प्रोडूसर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करेंगे और प्रोडूसर पर सबके साथ फ्रॉड करने का इल्ज़ाम लगाएंगे."

पेमेंट को लेकर प्रोडूसर्स से जान खान की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब पर उनको और उनकी पूरी टीम को उनके हक़ का पैसा नहीं मिल जाता. और उनकी यही लड़ाई बिग बॉस की नज़र में आई है. साथ ही हम ये भी बता दें कि जान खान इस सीरयल के अलावा एमटीवी के स्पिल्ट्सविला सीजन 8 में भी नज़र आ चुके हैं और आमतौर पर हर साल बिग बॉस के घर में एक स्प्लिट्सविला का चेहरा भी होता है. तो देखा जाए बिग बॉस 14 के लिए जान खान का नाम आना लाज़मी है.

Advertisement

वैसे बता दें कि बिग बॉस 14 के लिए 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी की शुभांगी अत्रे के पास भी कॉल आया था लेकिन उन्होंने बिग बॉस को मना कर दिया. अब तक बिग बॉस की लिस्ट में करण कुंद्रा, आलिशा पनवर, जैस्मिन भसीन और मॉडल-एक्ट्रेस-सिंगर पूनम कारेकर का नाम भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement