Advertisement

जाह्नवी ने अब तक मां श्रीदेवी की देखीं सिर्फ पांच फिल्में

मां श्रीदेवी से तुलना किए जानें पर एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपना डेब्यू कर दिया है. जहां एक तरफ फिल्म धड़क सफल साबित हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. लोग तो जाह्नवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से भी करने लगे हैं. इस पर एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Advertisement

जाह्नवी ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में श्रीदेवी से अपनी तुलना किए जाने पर कहा- मैं इसके बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रही. मैंने धड़क में उन्हें किसी भी तरह से कॉपी करने की कोशिश नहीं की. मैंने आजतक अपनी मां की केवल पांच फिल्में ही देखी हैं.

धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच

जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट कैसी है इस पर जाह्नवी ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं इस लेवल पर पहुंची हूं कि मैं फिल्मों का चयन करूं. देखते हैं कि किस तरह की स्क्रिप्ट मेरे पास आती है.

'धड़क' की सफलता पर बोलीं जाह्नवी, 'मुझे नहीं लगता स्टार बन गई हूं'

मुझे उन किरदारों को प्ले करना अच्छा लगेगा जिससे मुझे एक एक्टर के रूप में कुछ चुनौती मिलती हो. मेरी मां भी कहा करती थीं कि किसी किरदार को निभाना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है कि उस किरदार को कितने बेहतर ढंग से निभाया गया.

Advertisement

फिल्म धड़क की बात करें तो इसमें जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. ईशान की ये दूसरी फिल्म है. ये फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट का रीमेक है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement