Advertisement

5 साल बाद बॉलीवुड में नजर आएंगी इमरान हाशमी की ये एक्ट्रेस

इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान लंबे वक्त से हिंदी फिल्मों से गायब हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सोनल पांच साल बाद हिंदी फिल्मों में फिर से नजर आएंगी.

सोनल चौहान सोनल चौहान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान लंबे वक्त से हिंदी फिल्मों से गायब हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सोनल पांच साल बाद हिंदी फिल्मों में फिर से नजर आएंगी.

सोनल ने जेपी दत्ता की फिल्म पलटन साइन की है. इसके बाद वो महेश मांजरेकर की फिल्म में लीड रोल अदा करेंगी. महेश की फिल्म गैंगस्टर ड्रामा होगी. फिल्म के बारे में सोनल ने बताया, "महेश जी के साथ काम करना मेरे ल‍िए सम्मान की बात है. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं." 

Advertisement

रॉयल फैमिली से है ये एक्ट्रेस, भाग्यश्री के बेटे से था रिलेशन

इस फिल्म में सोनल के साथ व‍िद्युत जामवाल और श्रुत‍ि हासन न‍जर आएंगे. फिल्म की स्क्र‍िप्ट पर काम पूरा हो चुका है, कास्ट फाइनल हो गई है. जल्द फिल्म की शूट‍िंग का शेड्यूल सामने आएगा. इस फिल्म को विजय गलानी और प्रतीक गलानी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

बता दें इसके पहले सोनल थ्रीजी फिल्म में नजर आईं थी. फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं द‍िखा सकी. ऐसे में सोनल ने कई तमिल-तेलुगू प्रोजक्ट में काम किया. सोनल सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एल्बम आप का सुरूर में दिखी थीं. सोनल कई सारे बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं. साल 2000 में वो एफएचएम और द मैन मैगजीन के कवर पेज का हिस्सा रही थीं. साल 2011 के इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक में उन्होंने ज्वैलरी ब्रैंड YS 18 का प्रतिनिधित्व किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement