Advertisement

सारा से पहले होगी जाह्नवी की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म से डेब्यू

बॉलीवुड में दो स्टार किड्स का डेब्यू पिछले कई दिनों से खबरों में है. सैफ-अमृता की बेटी सारा फिल्म 'केदारनाथ' से और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फिल्म 'सैराट' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. लेकिन रिलीज डेट में सारा को जाह्नवी ने मात दे दी है...

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जाह्नवी कपूर और सारा अली खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बी टाउन के कई स्टार किड डेब्यू की तैयारी में हैं और इस लिस्ट में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का नाम सबसे ऊपर है. सैफ की बेटी सारा की फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो जाह्नवी की फिल्म का नाम सामने आ गया है. लेकिन रिलीज डेट को लेकर सारा, जाह्नवी से पीछे रह गई हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक सारा की फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज बढ़ाकर 21 दिसंबर 2018 कर दी गई है. वहीं जाह्नवी की फिल्म 'धाकड़' दिसंबर में फ्लोर पर चली जाएगी और इसे जून या जुलाई 2018 में रिलीज किया जा सकता है. अगर फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया तो सारा से पहले जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर लेंगी.

हवा-हवाई विद्या ने दिया श्रीदेवी को ट्रि‍ब्यूट, 'सुलु' का सॉन्ग हुआ हिट

पहले खबरें आ रही थीं कि दोनों ही स्टार किड्स करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले डेब्यू करेंगे. लेकिन सारा ने बाद में अभिषेक कपूर की फिल्म का चुनाव किया और वो इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं जाह्नवी मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ डेब्यू करेंगी.

Advertisement

श्रीदेवी का एक और फैशन ब्लंडर, बेडशीट से हो रही उनकी ड्रेस की तुलना

बता दें कि पिछले दिनों खबरें आई हैं कि जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल से डेब्यू कर सकती हैं. चर्चा है कि श्रीदेवी 'मिस्टर इंडिया 2' की तैयारी में जुट गई हैं और जल्द ही बोनी कपूर फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर देंगे.

सुशांत सिंह और सारा अली खान की इस खुशी के पीछे क्या है वजह?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement