Advertisement

3 फिल्में रिलीज, जवानी जानेमन का पलड़ा भारी, पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?

Box Office Predictions सिनेमाघरों में तानाजी, स्ट्रीट डांसर 3D और पंगा पहले से बनी हुई हैं. ये तीनों फिल्में सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन के कलेक्शन को प्रभावित कर सकती हैं.

Box Office Predictions सैफ अली खान-हिमेश रेशमिया Box Office Predictions सैफ अली खान-हिमेश रेशमिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. तीनों में सबसे ज्यादा चर्चा सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की है. दूसरी ओर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर और गुल मकई भी सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है. तीनों फिल्मों में से पहले दिन कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकता है, चलिए जानते हैं.

जवानी जानेमन के सामने टिक पाएगी हिमेश की फिल्म?

Advertisement

तीनों फिल्मों में से सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की मूवी जवानी जानेमन से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का अनुमान है कि जवानी जानेमन पहले दिन 3-4 करोड़ कमा सकती है. इस मूवी में सैफ दिलफेंक आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले वे कॉकटेल और लव आज कल में ऐसा किरदार निभा चुके हैं. सैफ की इन दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA, गरीबों को होगी परेशानी: उर्मिला मातोंडकर

कितना होगा गुल मकई-हैप्पी हार्डी एंड हीर का फर्स्ट डे कलेक्शन?

जवानी जानेमन का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. इस मूवी से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म का गाना तेरी मेरी कहानी. जबरदस्त हिट रहा है.

Advertisement

टाइगर ने शेयर किया जूनियर माइकल जैक्सन का इंटरव्यू, यूं की तारीफ

तीसरी रिलीज गुल मकई पाकिस्तानी एक्टिविस्टऔर नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बेस्ड है. इसका निर्देशन एच ई अमजद खान ने किया है. मूवी में टीवी एक्ट्रेस रीमा शेख मलाला का रोल निभा रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि गुल मकई ओपनिंग डे 25 लाख के साथ खाता खोल सकती है. उधर, सिनेमाघरों में तानाजी, स्ट्रीट डांसर 3D और पंगा पहले से बनी हुई हैं. ये तीनों फिल्में सैफ की जवानी जानेमन के कलेक्शन को प्रभावित कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement