Advertisement

मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा

किसी जमाने में अमिताभ और रेखा के बीच नजदीकियों के काफी चर्चे थे, जिससे जया परेशान रहती थीं. आज भी जब ये दोनों एक्ट्रेस साथ नजर आती हैं तो यह अपने आप में चर्चा का विषय होता है.

स्टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में रेखा और जया गले मिलती हुईं स्टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में रेखा और जया गले मिलती हुईं
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के मौके पर जया बच्चन और रेखा एक दूसरे को गले लगाते दिखीं. पूरी इंडस्ट्री में चर्चाएं रही हैं कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच में सालों तक खींचातानी और कोल्ड वॉर की स्थिति रही थी.

लेकिन इस बार एक स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का नजारा ही देखने लायक था. जया और रेखा साथ ही बैठी थीं . दोनों काफी गर्मजोशी के साथ गले भी मिलीं.

Advertisement

1980 के दशक में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में दोनों आखि‍रीबार साथ दिखी थीं. लेकिन अब लगता है कि शायद जिंदगी के इस पड़ाव पर दोनों ने अपने गिले-शिकवे भुला दिए हैं. अवॉर्ड्स के दौरान दीपिका पादुकोण भी जया और रेखा के पास बैठी नजर आईं.

अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान एक तरफ जहां रणवीर सिंह अमिताभ बच्चन के पैर छूते दिखे वहीं अक्षय कुमार ने अपने एरियल एक्ट से सबको चौंका दिया. वरुण धवन भी अपनी परफॉरमेंस के दौरान एरियल एक्ट करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement