Advertisement

फोटोग्राफर्स पर फिर भड़कीं जया बच्चन, कहा, 'आपको तमीज नहीं है क्या?', जानें क्या है पूरा मामला

एक स्कूल के एनुअल फंक्शन के मौके पर एक बार फिर फोटोग्राफर्स पर भड़कीं जया बच्चन, जानें आखि‍र ऐसा क्या हुआ कि जया ने किया बातचीत करने से इंकार.

जया बच्चन जया बच्चन
पूजा बजाज/सिद्धार्थ हुसैन
  • ,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

जया बच्चन के गुस्से से अंजान नहीं है मीडिया, हाल ही में जया बच्चन के एक बार फिर मीडिया पर भड़कने की खबरें सामने आई हैं.

दरअसल नरसी मोंजी स्कूल के एनुअल फेस्टिवल में जया बच्चन चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची थी. इस मौके पर जया बच्चन ने करीब 500 से ज्यादा बच्चों का अपने भाषण द्वारा हौसला बढ़ाया, उनके भाषण से सब बेहद खुश भी दिखे. लेकिन जब फोटोग्राफर्स ने जया बच्चन को कैमरे में कैद करना चाहा तभी वह अचानक भड़क गईं. वह अचानक फोटोग्राफर्स को लताड़ते हुए बोलीं, 'आपको तमीज नहीं है, बात करते हुए मेरी तस्वीर खींच रहे हैं, मेरी आंखों में लाइट पड़ रही है और मुझे दिक्कत हो रही है. कुछ आम तहजीब की बातें हैं जो भारतीयों को सीखनी जरूरी हैं. अगर आपके पास सिर्फ कैमरा और मोबइल है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको किसी की भी, किसी भी समय तस्वीर लेने की आजादी है, वो भी बिना किसी की इजाजत के बगैर. यह एक बेसिक एजुकेशन है जि‍सका पाठ सभी स्कूलों, कॉलेजों में और माता-पिता द्वारा घर में पढ़ाया जाता है'

Advertisement

जया बच्चन ने इसके बाद यह कहा कि वह तब तक अपनी बातचीत जारी नहीं करेंगी जब तक मीडिया अपने कैमरे से मुझे परेशान करना बंद नहीं कर देती. इसी बात के बाद ऑडिटोरियम में ए‍कदम सन्नाटा छा गया. वह फिर बोलीं, 'ये बेहद परेशान करने वाली बात है कि मैं यहां बात करने की कोशि‍श कर रही हूं और आप मेरे सामने बैठकर मेरी आंखो में लगातार फ्लैश लाइट मार रहे हैं. मुझे इस तरह की अनुशासनहीनता बिलकुल पसंद नहीं.'

खैर ये पहली दफा नहीं है जब जया मीडिया से खफा हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement