Advertisement

गुंजन सक्सेना में हुई तथ्यों से छेड़छाड़? एथलीट हिना सिद्धू ने कही ये बात

गुंजन सक्सेना के साथ ट्रेनिंग कर चुकीं श्रीविद्या ने अपने फेसबुक पोस्ट में फिल्म में की गई तथ्यात्मक छेड़छाड़ के बारे में बताया है.

गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

कॉमनवेल्थ खेलों में कई बार भारत के लिए गोल्ड ला चुकीं भारतीय स्पोर्ट शूटर हिना सिद्धू ने फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर चल रहे विवाद अपनी राय व्यक्त की है. हिना ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह की खबरें मैं गुंजन सक्सेना को लेकर पढ़ रही हूं उससे मुझे हैरत हो रही है कि ना जाने कब राइटर चीजों को नाटकीय रूप देने के लिए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करना बंद करेंगे. बहुत से एथलीट्स की फिल्मों की कहानियों में भी ऐसा ही देखने को मिला है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, "कई बार सच कल्पना से ज्यादा अजीब होता है. बस कहानी सुनाइए." बता दें कि गुंजन सक्सेना के साथ ट्रेनिंग कर चुकीं श्रीविद्या ने अपने फेसबुक पोस्ट में फिल्म में की गई तथ्यात्मक छेड़छाड़ के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हम दोनों की ही पोस्टिंग 1996 में उधमपुर में हुई थी लेकिन फिल्म में दिखाया गया है कि यूनिट में वो इकलौती लेडी पायलट थी."

"क्योंकि हम दोनों ही हेलिकॉप्टर यूनिट में पोस्ट होने वाली पहली महिला पायलट थीं, इसलिए हमें इस पुरुष प्रधान उड़ान क्षेत्र में हमारी स्वीकृति के बारे में संदेह था. कुछ सहकर्मियों से हमें वैसा ही बर्ताव देखने को मिला था जिसकी हम पहले से उम्मीद कर रहे थे. हालांकि वहां पर पर्याप्त कर्मचारी थे जो हमें सपोर्ट कर रहे थे."

Advertisement

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

श्रीविद्या ने बताया, "हमें कड़े मापदंडों पर परखा गया था और हमारी कुछ गलतियां जिन्हें नजरअंदाज किया जा सकता था उन्हें भी सुधारने के लिए हमारे पुरुष सहकर्मियों द्वारा एक्शन लिए गए. हमें अपने पुरुष सहकर्मियों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी ताकि हम ये साबित कर सकें कि हम इसे पाने के योग्य हैं. कुछ ऐसे थे जो हमारे साथ प्रोफेशनल स्पेस शेयर करने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement