Advertisement

कैंसर से जंग हारे बैटमैन के डायरेक्टर जोएल शूमाकर, 80 साल में हुआ निधन

जोएल शूमाकर ने 1980 से लेकर 1990 तक ऐसी कई फिल्में बनाई थीं जिन्हें भले ही क्रिटिक्स द्वारा बहुत सराहा नहीं गया लेकिन इन सभी फिल्मों को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला.

जोएल शूमाकर जोएल शूमाकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

कॉस्ट्यूम डिजाइनर से फिल्म निर्देशक बने जोएल शूमाकर का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. जोएल ने द लॉस्ट बॉयज, फॉलिंग डाउन और दो बैटमैन फिल्मों का भी निर्देशन किया था. जोएल के एक प्रतिनिधित्व ने बताया कि उन्होंने लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद न्यूयॉर्क में अपनी अंतिम सांस ली.

Advertisement

जोएल ने 1980 से लेकर 1990 तक ऐसी कई फिल्में बनाई थीं जिन्हें भले ही क्रिटिक्स द्वारा बहुत सराहा नहीं गया लेकिन इन सभी फिल्मों को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला. जोएल को बैटमैन फ्रैंचाइज उस वक्त दी गई जब टिम बर्टन वार्नर ब्रदर्स से एग्जिट कर गए. उन्होंने दो जबरदस्त हिट देने के बाद इस सीरीज पर आधिपत्य कर लिया था.

जोएल द्वारा बनाई गई पहली बैटमैन फिल्म बैटमैन फॉरेवर थी. इस फिल्म में वाल किल्मर, टॉमी ली जोन्स, जिम कैरी और निकोल किडमैन ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म ने 300 मिलियन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बैटमैन एंड रॉबिन उनकी दूसरी बैटमैन फिल्म थी जिसे वह 1997 में लेकर आए थे. इस फिल्म में जॉर्ज क्लूनी ने बैटमैन का किरदार निभाया था.

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती

Advertisement

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन

अर्नॉल्ड बने थे विलेन

फिल्म में अर्नॉल्ड शेव्रेजर मिस्टर फ्रीज (विलेन) के किरदार में थे. जोएल के निधन के बाद हॉलीवुड के तमाम कलाकार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement