Advertisement

जस्ट‍िन बीबर के शो में बेटियों को लेकर फोटोग्राफर्स से भि‍ड़े अर्जुन रामपाल

10 मई को कैनेडियन सिंगर जस्ट‍िन बीबर के कॉन्सर्ट में जहां फैंस जमकर झूमे वहीं दूसरी तरफ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इनमें अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं...

अर्जुन रामपाल अपनी बेटियों के साथ अर्जुन रामपाल अपनी बेटियों के साथ
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडि‍यम में हुए जस्टि‍न बीबर के शो में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रि‍टीज पहुंचे. कुछ स्टार्स अकेले तो कई सितारे अपने परिवार के साथ दिखे. श्रीदेवी से लेकर अर्जुन रामपाल तक सभी बड़े स्टार इस शो में अपने-अपने बच्चों के साथ दिखे. लेकिन यहां पर कई स्टार्स को भीड़ की धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा.

Advertisement

बता दें कि अर्जुन रामपाल यहां अपनी बेटियों माहिका और मायरा के साथ पहुंचे थे. अर्जुन रामपाल जब रेड कारपेट पर अपनी दोनों बेटियों के साथ आए तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया.

Exclusive: टूर बीच में छोड़ वापस लौटे जस्टिन बीबर, देखता रह गया बॉलीवुड

अर्जुन मीडियावालों से बात करने लगे और इसी बीच भीड़ ज्यादा बढ़ गई. मौके पर पहुंचे फोटोग्राफर्स अर्जुन की दोनों बेटियों की फोटोज क्ल‍िक करने लगे जिसे देखकर अर्जुन भड़क गए क्योंकि फोटोग्राफर्स उनकी बेटियों के बिलुकल पास आ गए थे. इसी के साथ अर्जुन इंटरव्यू छोड़ कर चले गए. कॉन्सर्ट खत्म होते ही अर्जुन अपनी बेटियों के साथ वहां से निकल गए.

जस्ट‍िन बीबर के शो में पहुंचा बॉलीवुड, देखें किसने क्या पहना...

अर्जुन पहले नहीं थे जो कॉन्सर्ट में भीड़ की वजह से परेशान हुए. इससे पहले एक्ट्रेस बिपाशा भी अपने पति के साथ बस 5 मिनट बाद ही कॉन्सर्ट से निकल गई थीं.

Advertisement

जस्ट‍िन बीबर के शो के बाद सोनाली बेन्द्रे का ट्वीट: टाइम बर्बाद हो गया

बता दें कि कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबेंड अरबाज और दोनों बेटों के साथ पहुंची थीं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भी हसबैंड बोनी कपूर और अपनी दोनों बेटियों के साथ कॉन्सर्ट में दिखीं. इसी के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी और उनके कुछ दोस्तों के साथ यहां नजर आईं.

खुद को जस्ट‍िन बीबर की पत्नी बता रही है ये इंड‍ि‍यन लड़की, क्या है सच?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement