Advertisement

SC के ऑर्डर पर बोलीं काजोल- राष्ट्रगान सुनते ही खड़ी हो जाती हूं

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2016 में दिए अपने ऑर्डर को बदलते हुए कहा कि अब सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्र गान बजाने की जरूरत नहीं है. काजोल ने इस मामले पर अपनी राय रखी.

काजोल काजोल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2016 में दिए अपने ऑर्डर को बदलते हुए कहा कि अब सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्र गान बजाने की जरूरत नहीं है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि नागरिकों को राष्ट्र गान के पति सम्मान दिखाना चाहिए. जब इस बारे में काजोल से पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं देश के किसी और नागरिक के लिए कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मैं जब भी राष्ट्र गान सुनती हूं, मैं खड़ी हो जाती हूं.

Advertisement

2016 में जब सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था कि सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्र गान बजाया जाएगा और वहां मौजूद ऑडियंस को सम्मान में खड़ा होना होगा, तो इस पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने आपत्ति जताई थी.

इस वजह से बिगड़े रानी मुखर्जी के अपनी बहन काजोल से रिश्ते?

'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' कैंपेन के लॉन्च के मौके पर काजोल मीडिया से बात कर रही थीं. इवेंट में उनसे सैनेटरी नैपकिन पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्स के बारे में भी पूछा गया. जहां कई एक्टर्स ने सैनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है, वहीं काजोल इस पर सीधा जवाब देने से बचती नजर आईं.

फोटो शेयर कर TROLL हुईं काजोल, कमल हासन ने कहा- बख्श दो

उन्होंने कहा- मैं आर्थिक मामलों  के बारे में ज्यादा नहीं जानती. जहां तक सैनेटरी नैपकिन की बात है तो दूध और चावल पर भी टैक्स है. मुझे लगता है कि सरकार को पता है कि क्या सही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement