Advertisement

करण के साथ बिगड़े रिश्तों पर बोलीं काजोल- जिंदगी में रिश्ते निभाना है मुश्किल

करण जौहर और काजोल की दोस्ती में आई खटास के बारे में करण जौहर तो काफी कुछ बोल चुके हैं लेकिन अभी तक काजोल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था. अब एक अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखी है.

करण जौहर और काजोल करण जौहर और काजोल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

करण जौहर और काजोल की बरसों पुरानी दोस्ती में खटास आ चुकी है. करण ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में लिखा था कि मुझ पर काजोल के पति के फिल्म को बदनाम करने के लिए किसी को घूस देने का आरोप लगाया गया था. लेकिन मुझे इस बात से दुख नहीं हुआ था. हालंकि जब काजोल ने एक ट्वीट कर कहा- शॉक्ड, तब मैं समझ गया कि अब हमारी दोस्ती आगे नहीं चल सकती.

Advertisement

अजय देवगन ने दी गालियां, इसलिए टूटा काजोल से रिश्‍ता: करण जौहर

करण की इस बात पर काजोल ने इंडियन एक्प्रेस को जबाव देते हुए कहा कि जिंदगी में रिश्ते निभाना बहुत कठिन होते हैं. यह सिर्फ बॉलीवुड की ही बात नहीं है.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

बता दें कि हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि अजय देवगन ने मुझे फोन कर बहुत बुरा-भला कहा था. अजय का कहना था कि उन्हें पता चला है कि किसी पार्टी में मैंने काजोल का मजाक उड़ाया है. अजय ने मुझे मेरी बात रखने का भी मौका नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement