Advertisement

फोटो शेयर कर TROLL हुईं काजोल, कमल हासन ने कहा- बख्श दो

काजोल 10 नवंबर को 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में शामिल हुई थीं. वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी, जिसके बाद वो ट्रोल हो गई थीं.

काजोल, अमिताभ बच्चन, कमल हासन काजोल, अमिताभ बच्चन, कमल हासन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

काजोल 10 नवंबर को 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में शामिल हुई थीं. वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी, जिसके बाद वो ट्रोल हो गई हैं.

दरअसल, काजोल ने जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, वो किसी और ने खींची थी. लेकिन काजोल ने तस्वीर का कैप्शन दिया था- सेल्फी टाइम विद 2 लेजेंड्स. खुद को रोक नहीं सकी.

Advertisement
इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि ये सेल्फी कैसे हुई.

काजोल को ट्रोल होता देख कमल हासन ने ट्वीट किया- प्लीज काजोल जी को बख्श दीजिए. मैं सेल्फीज का फैन नहीं हूं. हालंकि मैं इल दोनों का फैन जरूर हूं. ट्रोलिंग करना सही नहीं है.

गौरतलब है कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काजोल, अमिताभ बच्चन, कमल हासन के साथ शाहरुख खान भी शामिल हुए थे. काजोल अंतिम बार 'VIP 2' में नजर आई थीं. इस फिल्म के जरिए काजोल ने 20 साल बाद तमिल सिनेमा में वापसी की थी. फिल्म हिंदी में  'VIP 2 Lalkar' के नाम से रिलीज हुई थी.

इस वजह से बिगड़े रानी मुखर्जी के अपनी बहन काजोल से रिश्ते?

कमल हासन भी जल्द अपनी राजनीति पार्टी बना सकते हैं. फिलहाल उनकी फिल्म 'इंडियन 2' पाइपलाइन में है. बहुत समय से टल रही उनकी फिल्म 'विश्वरुपम 2' अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement