Advertisement

कंगना रनोट और शाहिद कपूर का 'शाकाहारी कनेक्शन'

इन दिनों कंगना रनोट शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ रंगून की शूटिंग में व्यस्त हैं. कंगना इन सितारों के साथ यह पहली फिल्म है. यही नहीं, शाहिद के साथ उनकी शाकाहारी खाने को लेकर भी खूब पट रही है. जानें कैसे...

कंगना रनोट कंगना रनोट
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

वैसे तो दोनों पूरी तरह शाकाहारी नहीं है लेकिन सेहत को लेकर काफी चौकन्ने रहते हैं. कॉमन टेस्ट की वजह से शूटिंग के पहले दिन दोनों में बातचीत की वजह भी यही शाकाहारी खाना ही बना.

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'फिल्म में खाने को लेकर एक सीक्वेंस था, जिस दौरान दोनों को कुछ खाना था. तो उस दौरान कंगना ने कहा , 'उम्मीद करती हूं कि खाना शाकाहारी ही हो.' तो इस पर शाहिद ने पूछा कि क्या वे शाकाहारी हैं. कंगना ने कहा कि वे पिछले कुछ साल से शाकाहारी भोजन ही ले रही हैं और उसके बाद से वे काफी शांत भी रहने लगी हैं और उनका वजन भी कम हुआ है. दोनों ने ताकत देने वाले शाकाराही पदार्थों पर बात की और उनकी यह बातचीत लंबी चली.'

Advertisement

शूटिंग लंबी चलनी होती है, इसलिए दोस्ती के लिए शाकाहारी ही बहाना सही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement