Advertisement

कंगना की फिल्म रंगून की शूटिंग मुंबई में शुरू

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग बुधवार से मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में शुरू होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल सैफ अली खान और कंगना के साथ होगा उसके बाद शाहिद भी इस टीम को ज्वाइन करेंगे.

कंगना रनोट कंगना रनोट
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग बुधवार से मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में शुरू होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल सैफ अली खान और कंगना के साथ होगा उसके बाद शाहिद भी इस टीम को ज्वाइन करेंगे.

मेहबूब स्टूडियो में 'रंगून' का सेट लगाया गया है. विशाल भारद्वाज ने कुछ महीने पहले कहा था, 'रंगून मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और बड़े और बजट के साथ-साथ मेरा सबसे बेहतरीन संगीत भी होगा. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के प्लॉट के बारे में बात करते हुए कहा था, अगर आप मणिपुर के इंफाल में स्थित कब्रिस्तान या शमशान में जाकर देखें तो आपको बहुत सारे युवा सैनिकों की कब्र मिलेगी जो कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए थे और सबसे बड़ी बात है कि भारतीय ही भारतीयों के खिलाफ लड़े थे. ब्रिटिश सेना ने भारतीय सैनिकों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के खिलाफ लड़ने का हुक्म दिया था. भारत के इसी दौर यानी विश्व युद्ध के पहलूओं को इस फिल्म में बयां किया जाएगा.

Advertisement

मुंबई के बाद फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में भी की जाएगी. विशाल के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से मार्च के बीच पूरी होने की उम्मीद है.बीच में पूरी कर ली जाएगी. सैफ अली खान, कंगना रनोट और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement