Advertisement

फिल्म 'रंगून' में सेफ अली खान और शाहिद के साथ रोमांस करेंगी कंगना रनोट

एक्ट्रेस कंगना रनोट अब विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी. यह फिल्म एक लव ट्रॉयएंगल की कहानी पर आधारित है. यह विशाल भारद्वाज का ड्रीम प्रोजैक्ट माना जा रहा है.

Kangana Ranaut Kangana Ranaut
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनोट अब विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी. यह फिल्म एक लव ट्रॉयएंगल की कहानी पर आधारित है. यह विशाल भारद्वाज का ड्रीम प्रोजैक्ट माना जा रहा है.

इस फिल्म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी अनोखे किरदार में नजर आएंगे. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और बड़े बजट के साथ-साथ इस फिल्म में मेरा सबसे बेहतरीन संगीत भी होगा'. विशाल ने आगे कहा, 'यदि आप मणिपुर के इंफाल में स्थित कब्रिस्तान या शमशान में जाकर देखें तो आपको बहुत सारे युवा सैनिकों की कब्र मिलेगी जो कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए थे और सबसे बड़ी बात है कि भारतीय ही भारतीयों के खिलाफ लड़े थे. ब्रिटिश सेना ने भारतीय सैनिकों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के खिलाफ लड़ने का हुक्म दिया था. तो इस फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.

Advertisement

इस साल 'हैदर' और 'क्वीन' फिल्म को हर मंच पर सराहा गया और इसके लिए कंगना और शाहिद को नेशनल अवॉर्ड  से भी सम्मानित किया गया. इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर पहली बार कंगना रनोट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा विशाल भारद्वाज भी पहली बार कंगना के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement