Advertisement

फिर विवादों में कंगना, ब्रोकर की शिकायत पर पुलिस ने भेजा समन

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले साल सितंबर में एक बंगला खरीदा था. 3075 स्क्वायर फीट का उनका ये बंगला मुंबई के पाली हिल अपमार्केट में स्थित है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने समन भेजा है. कंगना और उनकी बहन रंगौली के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद उन्हें यह समन भेजा गया है. अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई के पाली हिल में एक बंगला खरीदा था. प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि कंगना ने उसका पेमेंट पूरा नहीं किया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने पिछले साल सितंबर में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसका साइज 3075 स्क्वायर फुट है. इसके लिए कंगना ने 1 करोड़ 3 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी थी. इंडस्ट्री के नियम के मुताबिक डील के वक्त कंगना ने रियल स्टेट एजेंसी को 1 पर्सेंट कमीशन दिया था जो कि करीब 22 लाख रुपये बना था. हालांकि ब्रोकर अब 2 पर्सेंट कमीशन मांग रहा है.

कंगना का कहना है कि रियल स्टेट एजेंसी को पहले ही उनकी फीस दी जा चुकी है. जबकि कंपनी का कहना है कि 2 पर्सेंट कमीशन दिया जाना था. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म मणिकर्णिका में नजर आएंगी. फिल्म में वह झांसी की रानी का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी तक सीखी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement