Advertisement

रितिक-कंगना विवाद में नया मोड़: रणबीर कपूर ने 'रिलेशनशिप' के लिए क्वीन को किया था अप्रोच

2014 में कंगना ने जो ई-मेल्स रितिक रोशन को लिखे थे, उनमें से कुछ की डिटेल लीक हो चुके हैं. इनमें कंगना ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है. उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'मीनिंगलेस' भी कहा है. 

रणबीर कपूर, रितिक रोशन रणबीर कपूर, रितिक रोशन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

रितिक रोशन और कंगना रनौत के विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. 2014 में कंगना ने जो ई-मेल्स रितिक रोशन को लिखे थे, उनमें से कुछ की डिटेल लीक हो चुके हैं. इनमें कंगना ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है. इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'मीनिंगलेस' भी कहा है. पिछले साल कटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर और कंगना के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मेल में कंगना ने रितिक को लिखा है- रणबीर ने क्वीन के पहले मुझे कभी अटेंशन नहीं दिया था. कुछ मौकों पर तो मुझे उनसे भाई जैसी फीलिंग आई थी. लेकिन जब उन्होंने क्वीन का फुटेज फैंटम ऑफिस में देखा, तब उन्होंने मुझे बीबीएम पर अप्रोच किया. उन्होंने वीडियोज और दूसरी चीजों पर फंकी लाइन्स बोलना शुरू कर दिया था.

बेटे के सपोर्ट में बोले राकेश रोशन- कंगना की तरह लूज टॉक नहीं करते

रणबीर का जिक्र करते हुए कंगना ने लिखा, "जब मैं ग्वालियर में रिवॉल्वर की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने मुझे सीधा अप्रोच किया. मैंने उनसे कहा कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं. इसके बाद कुछ दिन हमारी बात नहीं हुई. फिर जब मैं न्यूयॉर्क में थी, तब उन्होंने मुझे मैसेज कर के पूछा- कैसा है NYC? तब मैंने पूछा कि क्या आपकी फिजिकल रिलेशनशिप में दिलचस्पी है? वो थोड़ घबरा गए और उन्होंने कहा- क्यों नहीं रेगुलर रिलेशनशिप? मैंने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि मैं किसी और के साथ रिश्ते में थी. मेरे ख्याल से उन्हें इस बात का बुरा लगा था.

Advertisement

कंगना बोलीं, आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम

एक मेल में कंगना ने रितिक को उनका इनबॉक्स चेक करने से मना करते हुए लिखा है- इससे आपको ट्रॉमा और कंफ्यूजन हो जाएगा क्योंकि आपको कभी भी पूरी कहानी पता नहीं चलेगी और टुकड़ों में ही बातें आपके सामने आती रहेंगी. यह आपको गुमराह करेगी, जिससे आप गलत बातें सोचने लगेंगे, लेकिन डेट करने से पहले प्लीज ट्राई करिए कि आप ये सब ना करें. मुझे विश्वास है कि आप नहीं करेंगे, क्योंकि मैं अपने रिश्तों में बहुत ट्रांसपेरेंट हूं. आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गौरतलब है कि 2016 में कंगना और रणबीर के लिंक अप की खबरें आई थीं. उस समय रणबीर का कटरीना कैफ से ब्रेकअप हुआ था, लेकिन रणबीर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. उनसे जुड़े सूत्र ने बताया था कि रणबीर हैरान हैं कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है.

कंगना के वकील ने दिया आदित्य पंचोली के नोटिस का जवाब

आपको बता दें कि कंगना और रितिक में लड़ाई तब शुरू हुई थी, जब एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक की तरफ हिंट करते हुए उन्हें 'सिली एक्स; कहा था. उन्होंने रितिक पर उनके ईमेल्स और फोटोग्राफ्स का गलत उपयोग करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement