Advertisement

कंगना के वकील ने उठाए शिकायत पर सवाल, राकेश रोशन ने कहा- लूज टॉक नहीं करते

हाल ही में रितिक रोशन ने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई थी. अब मामले में नया मोड़ आया है. कंगना के वकील ने कम्पलेन की लीक डिटेल पर सवाल उठाए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

कंगना रनौत और रितिक रोशन कंगना रनौत और रितिक रोशन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

हाल ही में रितिक रोशन ने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कंगना पर सेक्सुअल मेल भेजने और पीछा करने का आरोप लगाया था. अब मामले में नया मोड़ आया है. कंगना के वकील ने कम्पलेन की लीक डिटेल पर सवाल उठाए हैं.

एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि कुछ मीडिया हाउस टीआरपी के लिए पुरानी कंप्लेन को उठाकर मुद्दा बना रहे हैं. जोकि रितिक ने 2017 के शुरुआत में की थी. उन्होंने कहा, रितिक 6 महीने के बाद प्राइवेट कंप्लेन सामने लाए. अगर ऐसा है तो उन्हें 2016 के उन सवालों के भी जवाब देने चाहिए जो उनसे पब्लिकली पूछे गए थे. रितिक को इस तरह की रणनीति नहीं खेलनी चाहिए.

Advertisement

कंगना के आरोपों का रितिक ने ऐसे दिया जवाब कि हैरान हो जाएंगे आप

रितिक और कंगना के विवाद में पिता राकेश रोशन बेटे के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने कहा, हम लोग कंगना की तरह बेतुकी बातें करने में विश्वास नहीं करते. DNA को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, हम लोग लूज टॉक नहीं करते. हम किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में यकीन नहीं करते. हमने अपनी शिकायत सारे सबूतों के साथ सौंप दी है. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं क्योंकि ये पब्लिक डोमेन में है.

राकेश रोशन ने कहा, अगर आप इस शिकायत को पढे़ंगे तो हैरान रह जाएंगे. हमने साइबर क्राइम के सामने 8 अप्रैल 2017 को अपना पक्ष रखा है. हमने सभी डॉक्यूमेंट, कागज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जमा कर दिए हैं. इसके बाद अब सच को ढूंढ़ने का सारा काम अथॉरिटी का है. हमें हमेशा से ही सच की ताकत पर भरोसा रहा है. मुझे मेरे पिता ने हमेशा सच की राह पर चलना सिखाया है. मैंने बेटे रितिक को भी यही बात सिखाई है. हमें यकीन है, जल्द ही सच सबके सामने होगा.

Advertisement

बता दें, रितिक रोशन ने अपनी कम्पलेंट में कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में लिखा है कि कंगना लगातार उनका पीछा कर रही थीं और उन्होंने रितिक को अपना इंटरनल लवर बताया. कंगना पर सेक्सुअली इक्स्प्लिसट मेल भेजने के आरोप भी लगाए. शिकायत पत्र में लिखा है कि रितिक और कंगना के प्रोफेशनल रिश्ते रहे हैं. उन्होंने अपनी और अपने पिता की बर्थडे पार्टी में कंगना को उसी तरह बुलाया था, जैसे इंडस्ट्री के अन्य लोगों को बुलाया. उन्होंने कंगना की ओर से भेजे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. वहीं, रितिक के आरोपों का कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने रितिक को स्टॉकर और अंकल तक कह डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement