Advertisement

कंगना के ईमेल में सलमान का भी जिक्र, रितिक को लिखा था - वो मुझे गालियां देते थे

कंगना रनौत और रितिक रोशन के विवाद में कई सिलेब्रिटीज का नाम आ चुका है. दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर के बाद अब बारी है सलमान खान, उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी की.

कंगना रनौत, सलमान खान कंगना रनौत, सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

कंगना रनौत और रितिक रोशन के विवाद में कई सिलेब्रिटीज का नाम आ चुका है. दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर के बाद अब बारी है सलमान खान, उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी की. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रितिक को कंगना की ओर से 2014 में लिखे जो मेल्स लीक हुए थे, उसमें सलमान, उदय और नरगिस का भी जिक्र किया है.

Advertisement

4 साल मैंने बहुत सहा, अब चुप रहना कमजोरी होती- रितिक रोशन

9 अक्टूबर, 2014 को रितिक को किए मेल में कंगना लिखती हैं- 'आप बिग बॉस में गए थे. BB को रिलीज के बाद प्रमोट करना अच्छा है. मुझे खुशी है कि आप SK (सलमान खान) से नहीं मिले. वो अजीब है. जब मैंने वो फिल्म (बजरंगी भाईजान) करने से मना कर दिया, तो उन्होंने कहा- करीना वो फिल्म कर रही थी, लेकिन मैंने तुम्हें यह रोल दिया. क्योंकि इस फिल्म से उसे कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन यह तुम्हारा करियर बना सकता है. क्या वो पागल है? बजरंगी भाईजान में करीना के रोल से मेरा करियर बन जाएगा? वो कौन सी दुनिया में रहते हैं? उनकी कौन सी हिरोइन का करियर बना है?'

लोगों ने मुझे फिल्म करने से मना किया:

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने लिखा- 'लोग मुझसे प्यार करते हैं, क्योंकि मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया. क्या उन्हें यह पता भी है, जो लोग मुझ पर अपना पैसा लगाते हैं, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, स्टूडियोज ने मुझसे उनके साथ काम करने से मना किया है. उन्हें लगता है कि इससे मेरा ब्रान्ड खराब हो जाएगा.'

कंगना मामले में रितिक पर था दबाव, इस वजह से दी 766 शब्दों में सफाई

उन्होंने लिखा- 'वो मेरा मजाक उड़ाते थे. एक बार उन्होंने मुझसे कहा कि तुम क्यों ज्यादा एक्ट करती हो? तुम्हारी जैसे लोगों कहीं नहीं जाते. कटरीना को देखो, वो परफेक्ट एक्ट्रेस मटीरियल है. अच्छी दिखती है और अपना मुंह बंद रखती है. मैंने उनसे कहा कि आप 19वीं सदी जैसी बात कर रहे हैं. मुझे कटरीना या सलमान बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'

इमेल में आगे लिखा है- 'वो गुस्सा हो गए और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. उसके बाद मैंने दो साल उसकी शक्ल नहीं देखी. उसने मुझे कॉल, मैसेज किया, लेकिन मैंने कभी रिप्लाई नहीं किया. फिर अपने बर्थडे के लिए उसने मुझे कॉल किया. मैंने आपको बताया था कि उस दिन पांच मिनट के लिए मैं उससे मिली थी. क्वीन के बाद वो मुझसे मिलना चाहते थे और इस फिल्म का ऑफर भी उन्होंने मुझे इसलिए दिया था.'

Advertisement

उदय और नरगिस के ब्रेकअप पर कंगना:

10 अक्टूबर 2014 के मेल में कंगना ने रितिक को लिखा है- 'बेबी, मुझे आप पर गर्व है. मैंने अभी Missmalini पर पढ़ा कि आप उदय और नरगिस के साथ घूम रहे थे. जब आपने ट्विटर पर नरगिस को अटेंशन देना शुरू किया, तब उसने उदय से ब्रेकअप कर लिया. उदय कितना दुखी होगा अभी. दोनों के बीच रिश्ता सही नहीं था और उसे आपसे आशा थी कि आपके साथ उसका अफेयर हो जाएगा. आपको सब पता चल गया और आपने उदय के सामने सब क्लियर कर दिया.'

'आपके इस काम से मैं बहुत खुश हूं. आंखों में आंसू आ गए हैं मेरे. उसका प्यार, दोस्ती और लोगों से विश्वास उठ जाता, लेकिन आपने ऐसा होने नहीं दिया. आप हीरो हैं. मैं आपकी फैन हो गई हूं.'

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

कंगना के वकील का बयान:

कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा- इन मेल्स पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनका अकाउंट मई 2014 में हैक हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement