Advertisement

कंगना मामले में रितिक पर था दबाव, इस वजह से दी 766 शब्दों में सफाई

रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कंगना और खुद से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है ?

रितिक रोशन और कंगना रनोट रितिक रोशन और कंगना रनोट
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

कंगना और रितिक के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद में कल एक नया मोड़ आया. अब तक सिर्फ कंगना के रितिक पर लगाए गए इलजाम सामने आ रहे थे. कल  रितिक रोशन ने पहली बार इस पूरे मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें कंगना के तमाम आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह कंगना से कभी निजी तौर पर मिले ही नहीं हैं.

Advertisement

लेकिन इस सबके बीच एक और बड़ा सवाल भी सामने आ रहा है. वो सवाल ये है कि आखिर रितिक ने इस पूरे मामले पर बोलने में इतना वक्त क्यों लगाया. उनके बीच का ये पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब कंगना ने रितिक को सिली एक्स कहा था. इसके बाद उनकी ये लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची थी.

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

फिर फिल्म सिमरन के प्रमोशन के दौरान भी कंगना ने पर्सनल रिलेशनशिप्स पर पूछे गए सवालों के जवाब में लगातार रितिक और अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. मगर एक बार भी रितिक की तरफ से इस मसले पर कुछ नहीं कहा गया. बीते करीब दो साल से चल रहे इस विवाद पर अब जब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है, तो इसके पीछे की वजह भी बड़ी है.

Advertisement

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में रितिक ने पापा राकेश रोशन से काफी लंबी बातचीत की और इसके बाद ही उन्होंने अपना पक्ष रखने का फैसला किया. वैसे रितिक ने अपनी सफाई में जो पोस्ट शेयर की है, उसकी आखिरी लाइनों में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि उनके परिवार और बच्चों रेहान और रिद्धान की वजह से ही वो ये सब कर रहे हैं.

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

उन्होंने फेसबुक पर 766 शब्दों की पोस्ट में लिखा है- जब सच कटघरे में खड़ा हो जाता है, तो समाज, परिवार और बच्चे सबको भुगतना पड़ता है.वैसे जब कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर रितिक से माफी मांगने की मांग रखी थी, तब भी उनके परिवार ने उनसे चुप्पी तोड़ने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब परिवार के ही लोगों ने उन्हें समझाया है कि उनकी चुप्पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए.

इसलिए शायद अब रितिक के सामने चुप रहने की कोई वजह नहीं बची थी और उन्होंने ये पोस्ट लिखी. हालांकि रितिक के इस पोस्ट को लिखने के बाद भी ये मामला यहीं नहीं रुका है.

Advertisement
इसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने भी ट्वीट के जरिये रितिक से सवाल पूछना शुरू कर दिया. रितिक ने पोस्ट में लिखा है कि मैंने आपना लैपटॉप और फोन साइबर सेल को दे दिया है, जबकि दूसरी पार्टी ने देने से मना कर दिया है. इस पर रंगोली ने रितिक के एक मेल का स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा है कि रितिक बातचीत के लिए आई पैड का इस्तेमाल करते थे ना कि लैपटॉप का.

रितिक ने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि कंगना ने जो उनके साथ तस्वीर पब्लिक की है, वो फोटोशॉप्ड है. रंगोली ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- अगर आप इस तस्वीर की बात कर रहे हैं, तो हमें यह नहीं पता कि यह किसने रिलीज किया, लेकिन फोटोशॉप से आपका क्या मतलब है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement