Advertisement

भव्य राममंदिर के निर्माण को लेकर उत्साहित कंगना, ट्वीट पर लिखा- जय श्री राम

कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा- दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं. एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम है, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है.

कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

राम मंदिर के भूमिपूजन की घड़ी नजदीक है. अयोध्यावासियों के साथ ही साथ देश के कई हिस्सों में भी खुशी का माहौल है. भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है. इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हो रहा है. उनके अलावा लगभग 170 विशिष्ट मेहमान भूमि पूजन में शामिल होंगे. इस मौके पर बॉलीवुड के कुछ सितारे भी उत्साहित नजर आए. अनुपम खेर और अरुण गोविल के अलावा कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर श्रीराम से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

कंगना रनौत की डिजिटल टीम ने दो तस्वीरें शेयर की जिसमें टेंट में लगे मंदिर और भव्य राम मंदिर को देखा जा सकता है. कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा- दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं. एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है. जय श्री राम

कंगना कर सकती हैं राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़ी फिल्म को प्रोड्यूस

गौरतलब है कि राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 12.44 बजे भूमि पूजन होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कंगना रनौत ने पिछले साल राम मंदिर जन्मभूमि को लेकर एक फिल्म का भी ऐलान किया था. इस फिल्म को कंगना प्रोड्यूस भी कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement