Advertisement

कंगना रनौत का भारत सरकार से निवेदन, वापस लें करण जौहर का पद्मश्री सम्मान

कंगना की ट्विटर हैंडल टीम ने भारत सरकार से इस बात की विनती कर दी है कि करण जौहर से पद्मश्री सम्मान वापस ले लिया जाए. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म गुंजन सक्सेना के साछ किए गए फैक्ट से छेड़छाड़ का हवाला दिया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बॉलीवुड की क्वीन और बॉलीवुड के स्टार फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बीच मदभेद काफी पुराना हो चुका है. कंगना समय-समय पर उन्हें घेरती आई हैं और वे अपने करियर की शुरुआत से ही उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती आई हैं. कंगना के मुताबिक करण जौहर न्यू कमर्स को और आउटसाइडर्स को फिल्में नहीं देते हैं और उनका करियर बर्बाद करने की धमकी भी देते हैं. ऐसे में अब कंगना ने भारत सरकार से ये गुजारिश कर दी है कि करण जौहर पद्मश्री जैसा सम्मान डिजर्व नहीं करते हैं और सरकार को उनसे ये सम्मान वापस ले लेना चाहिए.

Advertisement

कंगना की ट्विटर हैंडल टीम ने भारत सरकार से इस बात की विनती कर दी है कि करण जौहर से पद्मश्री सम्मान वापस ले लिया जाए. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म गुंजन सक्सेना के साथ किए गए फैक्ट से छेड़छाड़ का हवाला देते हुए ये बात कही कि करण जौहर ने फिल्म में फैक्ट्स के साथ बदलाव किए हैं. जो देशहित में नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अरना रिफ्रेंस प्वाइंट रखते हुए कहा कि जब वे इंडस्ट्री में ग्रो कर रही थीं तब करण जौहर ने उन्हें धमकी दी कि वे वापस चली जाएं.

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

कंगना ने अपनी बात रखते हुए करण जौहर को पद्मश्री दिए जाने पर आपत्ती जताई है. उन्होंने कहा- मैं भारत सरकार से निवेदन करती हूं कि करण जौहर का पद्मश्री सम्मान वापस ले लिया जाए. उन्होंने खुले तौर पर मुझे एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर धमकाया था और ये इंडस्ट्री छोड़ कर चले जाने के लिए कहा था. इसके अलावा वे उस षड्यंत्र का हिस्सा थे जिसने सुशांत सिंह राजपूत का करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. उन्होंने उरी लड़ाई के समय पाकिस्तान का सपोर्ट किया और अब उन्होंने आर्मी के खिलाफ एक एंटी-नेशनल फिल्म बना दी है.

Advertisement

नेपोटिज्म के खिलाफ काफी वक्त से मुखर

बता दें कि कंगना रनौत पिछले कुछ समय में एकलौती ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने खुल कर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई है. वे महेश भट्ट, करण जौहर और सलमान खान समेत इंडस्ट्री के कई सारे सेलेब्स के लिए मूवी माफिया शब्द का इस्तेमाल करती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर ये कह दिया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की है और उनका प्लान्ड मर्डर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement