Advertisement

'कपिल शर्मा शो' फेम कॉमेडियन ने की Ranveer Singh की तारीफ

कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने रणवीर सिंह की तारीफ की है. उनका कहना है कि रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं. लेकिन वह कभी सुपरस्टार जैसा बिहेव नहीं करते हैं.

रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आए एक्टर चंदन प्रभाकर ने रणवीर सिंह की तारीफ की है. उनका कहना है कि रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं लेकिन वह कभी सुपरस्टार जैसा व्यवहार नहीं करते हैं. वह काफी शालीन हैं. चंदन ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग की थी.

उन्होंने कहा, "रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे कि वह मेरे रिश्तेदार हों. उनमें सुपरस्टार जैसी अकड़ नहीं है इसलिए मैं सहज रहा क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ खड़ा हूं.'' चंदन ने कहा, "उन्होंने एक भाई की तरह व्यवहार किया. वह हमारे साथ बहुत अच्छी तरह रहे और सारा अली खान भी जमीन से जुड़ी और सरल स्वभाव की हैं. उन्होंने हमारा सर्वश्रेष्ठ देने में मदद की."

Advertisement

बता दें, 'द कपिल शर्मा शो' शनिवार से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. वे अपने पुराने टाइटल के साथ वापसी कर रहे हैं. शो रात 9.30 बजे ऑनएयर होगा. कॉमेडियन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए चैनल ने कपिल को प्राइम टाइम स्लॉट दिया है. मालूम हो कि कपिल के फैंस लंबे वक्त से शो के कमबैक का इंतजार कर रहे थे.

कप‍िल के शो में उनकी टीम के पुराने साथी नजर आएंगे. उनकी टीम में कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, स‍िमोन चक्रवर्ती, भारती स‍िंह, कृष्णा अभ‍िषेक, रोशेल राव हैं. हालांकि सुनील ग्रोवर, कपिल के शो में नहीं दिखेंगे. पिछली बार दोनों का बड़ा मनमुटाव हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement