Advertisement

कपल को किस करते देख, करण जौहर को सिंगल होने का अफसोस

करण जौहर को देर से ही सही पर अब अकेले  होने का अहसास सताने लगा है.  करण हमेशा मस्ती मजाक के मूड मे नजर आते हैं.

करण जौहर करण जौहर
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करन जौहर, लेकिन उन्हें जिंदगी में सिंगल होने का दुख कभी-कभी होता है.

दरअसल, बीती रात करण जौहर ने एक ट्वीट किया, 'मैं जब लिफ्ट में जाता हूं तो लोग एक दूसरे को 'किस' करते हुए नजर आते हैं, सिंगल होना बहुत बुरा है, और लोग दुखती रग पर हाथ भी रखते हैं.'

वैसे पिछले सालों में कई बार करण जौहर और एकता कपूर की शादी की खबरें आती थी लेकिन इन दिनों ऐसा कुछ सुनाई नहीं पड़ता.

Advertisement

हम तो बस यही कहेंगे की करण आपकी 43 की उम्र हो चुकी है, सलमान खान के नक्शे कदम पर ना चलकर शादी कर लें, नहीं तो ये सवाल आजीवन आपको सताता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement