Advertisement

जल्द आएगी करण जौहर की बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल ब्वॉय'

करण जौहर की बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल ब्वॉय' इस महीने आने वाली है. किताब में करण ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.

करण जौहर करण जौहर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

2017 का पहला महीना बॉलीवुड सिलेब्स की ऑटोबायोग्राफी के नाम रहेगा. पहले ऋषि कपूर ने अनाउंस किया कि अनकी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' 15 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. अब करण ने भी अपनी बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल ब्वॉय' की घोषणा की है.

यह किताब भी इसी महीने रिलीज हो रही है. किताब को करण ने पूनम सक्सेना के साथ मिलकर लिखा है. सूत्रों की माने तो करण ने किताब में बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement

करण ने बताया है कि बचपन में कैसे उनके अलग होने के कारण बच्चें उनकी रैगिंग करते थे और माता-पिता ने कैसे उनका हमेशा सपोर्ट किया. करण ने 'कुछ-कुछ होता है' से 'ऐ दिल है  मुश्किल ' तक के सफर के बारे में भी बताया है.

ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का

बता दें कि ये किताब पिछले साल सितंबर में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन डीएनए की रिपोर्ट की माने तो करण जौहर इसमें अपने और अजय देवगन के बीच के विवाद को भी जोड़ना चाहते थे. साथ ही उनकी और काजोल की दोस्ती में आई दरार के बारे में भी वो सबको बताना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement