Advertisement

लड़का होगा या लड़की? का सवाल पूछने वालों के लिए करीना का जवाब

प्रेग्नेंट करीना कपूर को बार बार पूछे जाने वाले इस सवाल से हो रही है परेशानी कि लड़का होगा या लड़की? जानें करीना ने जवाब में क्या कहा?

करीना कपूर करीना कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

देश में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल सिटीजन मूवमेंट इन इंडिया (भारत में वैश्विक नागरिक अंदोलन) को समर्थन देने आईं एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि वह खुद भी संतान के तौर पर एक लड़की हैं और वह एक लड़की को ही जन्म देना पसंद करेंगी.

करीना ने इस इवेंट के दौरान कहा, 'जहां भी मैं जाती हूं, मुझसे बस एक ही सवाल पूछा जाता है, जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ में दखल देने जैसा लगता है. मुझसे और सैफ, हम दोनों से यह पूछा जाता है कि यह लड़का है या लड़की? क्या आपने पता लगा लिया है? मुझे कहना पड़ता है कि माफ कीजिए, इससे क्या फर्क पड़ता है.'

Advertisement

करीना ने कहा, 'मैं भी संतान के तौर पर एक लड़की हूं और मैं एक लड़की को ही संतान के तौर पर पाना पसंद करूंगी. मैंने अपने माता-पिता के लिए शायद एक बेटे से बढ़कर किया है.

ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का उद्घाटन मुंबई में 19 नवंबर 2016 को किया जाएगा. इस फेस्टिवल में रॉकबैंड 'कोल्ड प्ले' और जे जेड, आमिर खान, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, मोनाली ठाकुर और शंकर एहसान लॉय जैसे कई शामिल होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement