Advertisement

नागिन 5 का हिस्सा होंगे कसौटी के विराज उर्फ नामिक पॉल? ये है एक्टर का प्लान

टीवी एक्टर नामिक पॉल इन दिनों अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे वहां क्या कर रहे हैं और उनके फ्यूचर प्लॉन्स क्या हैं, इस बारे में उन्होंने आजतक से खास बातचीत में चर्चा की.

नामिक पॉल नामिक पॉल
पूजा त्रिवेदी
  • ,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कवच और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे शोज से पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर नामिक पॉल इन दिनों अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे वहां क्या कर रहे हैं और उनके फ्यूचर प्लॉन्स क्या हैं, इस बारे में उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कई बातें बताई.

क्या नामिक पॉल नागिन 5 का हिस्सा होंगे?

Advertisement

नामिक ने कहा “मुझे अब तक नागिन 5 के लिए कोई कॉल नहीं आया है तो फिलहाल मैं नागिन 5 का हिस्सा नहीं हूं. हां लेकिन मुझे कुछ वेब सीरीज का ऑफर आया है लेकिन उन्हें करने में मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, इसलिए मैंने वो वेब सीरीज नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि पाइपलाइन में कुछ वेब सीरीज है जिसमें मुझे मेरा रोल पसंद आया है, लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से सब रुका हुआ है. जैसे ही सब नॉर्मल होगा मैं मुंबई वापस आकर उन प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगा.”

नामिक ने शादी के बारे में बताया कि मेरे मम्मी-पापा वैसे तो इस मामले में मेरे पीछे नहीं पड़ते शादी के लिए लेकिन जब भी उस बारे में बात होती है मैं टाल देता हूं और मेरे मम्मी-पापा मुझे शादी के लिए इतना फोर्स नहीं करते.”

Advertisement

नामिक ने अपने च्वाइस की लड़की के बारे में बताया “मुझे लड़की के लुक इतने मैटर नहीं करते, लेकिन उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए क्योंकि मैं बहुत मज़ाकिया हूं. मुझे ऐसी लड़की चाहिए जो करियर ओरिएंटेड हो, जो लाइफ में कुछ अचीव करना चाहे, मुझे एक्ट्रेस से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर दोनों ही एक्टर हैं, तो हम एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाएंगे क्योंकि हम 12 से 14 घन्टे सेट पर बिताते हैं, लेकिन अगर मुझे किसी से प्यार हो गया जो मेरी ही फील्ड से है तो कुछ नहीं कर सकते.”

क्या नागिन 5 में लीड रोल प्ले करेंगे शिविन नारंग? एक्टर ने बताया सच

नागिन शो में हिना संग नजर आएंगी मोनी रॉय-सुरभि ज्योति? सामने आया सच

नामिक ने अपनी हाइट के बारे में ये कहा

नामिक ने बताया “मेरे करियर के शुरूआती दिनों में मेरे अपोजिट लड़की को कास्ट करना मुश्किल होता था, क्योंकि हमारी हाइट मैच नहीं होती थी. कुछ प्रोजेक्ट्स ऐसे थे जिन्हें मैंने मेरी हाइट की वजह से खोया, वैसे सीरियल में भी मेरी हाइट को लेकर जोक किया जाता था. मुझे मेरी हाइट से कोई प्रॉब्लम नहीं और मुझे इसे छुपाना पसंद नहीं. खैर बाद में मुझे कोई प्रोब्लम नहीं हुई हाइट को लेकर.”

Advertisement

फिलहाल नामिक पॉल एक अच्छे रोल का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है उनके फैन्स जल्द ही एक्टर को एक नए किरदार में देखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement